वारसॉ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि पीएम मोदी दो देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में बुधवार को पोलैंड पहुंचे थे. पीएम मोदी शुक्रवार को यूक्रेन की राजधानी कीव भी जाएंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says " i want to thank pm tusk for giving me a warm welcome in the beautiful city of warsaw. you have been a friend of india for a long time and you have a huge contribution to enhancing the relationship between india and poland. today after… pic.twitter.com/KjeoRzWTnw
— ANI (@ANI) August 22, 2024
वहीं संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है. आज 45 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही मुझे ये सौभाग्य मिला है. इस अवसर पर मैं पोलैंड की सरकार और यहां के लोगों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम अपने राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. भारत और पोलैंड के संबंध डेमोक्रेसी और रूल ऑफ लॉ जैसे साझा मूल्यों पर आधारित हैं.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है. भारत का ये दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता. किसी भी संकट में मासूम लोगों की जान की हानि संपूर्ण मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं. इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहयोग देने को तैयार है.
#WATCH | Warsaw: Poland PM Donald Tusk says, " this is a very important day for both of our countries. it is a great honour for us that we are hosting the prime minister of india on the occasion of the 70th anniversary of the strategic ties between our countries...this is evidence… pic.twitter.com/z5BfhJ0FYr
— ANI (@ANI) August 22, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि हम पोलैंड की कंपनियों को मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड से जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं. फाइनेंस, फार्मा, स्पेस जैसे क्षेत्रों में भारत ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं. हमें इन क्षेत्रों में अपना अनुभव पोलैंड के साथ साझा करने में खुशी होगी. उन्होंने कहा कि भारत और पोलैंड अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करीबी तालमेल के साथ आगे बढ़ते रहे हैं. हम दोनों सहमत हैं कि वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में रिफॉर्म वर्तमान समय की मांग है.
वहीं पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि आज का दिन हमारे दोनों देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है कि हम अपने देशों के बीच रणनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री की मेजबानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है.निस्संदेह यह इस बात का प्रमाण है कि हमारे दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर होते जा रहे हैं.यह पूरे क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- पोलैंड: यूक्रेन यात्रा से पहले पीएम मोदी का शांति का संदेश, कहा- 'ये युद्ध का युग नहीं'