सिंगापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर की यात्रा के दौरान गुरुवार को बिजनेस लीडर्स समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार देश में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यह हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल है और 60 साल बाद किसी सरकार को तीसरी बार जनादेश मिला है. इसकी बड़ी वजह हमारी सरकार की नीतियों में लोगों का विश्वास है.
#WATCH | PM Narendra Modi addresses Business Leaders' summit in Singapore
— ANI (@ANI) September 5, 2024
The PM says, " we are focusing on skill development in india...this is my third term. those who are familiar with india will know that after 60 years a government has been given the mandate for the third… pic.twitter.com/jxTsyn8L10
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला विमानन क्षेत्र है. एमआरओ हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि कंपनियों को हवाई अड्डों के विकास में निवेश करने के लिए भारत आना चाहिए. बता दें, एमआरओ का मतलब है रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल. यह विमानन उद्योग का अहम हिस्सा माना जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी की बिजनेस लीडर्स के साथ गोलमेज बैठक में सिंगापुर की कंपनियों ने अगले कुछ वर्षों में 5 लाख करोड़ रुपये (लगभग 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता जताई.
🇮🇳-🇸🇬|Further cementing the business connect.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 5, 2024
PM @narendramodi addressed the CEOs of leading Singaporean companies. Deputy PM Gan Kim Yong and Minister for Home Affairs & Law K Shanmugam of Singapore also participated in the event.
PM appreciated their investment footprint in… pic.twitter.com/QVoQZUsa57
राष्ट्रपति शनमुगरत्नम से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा ति प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर में राष्ट्रपति शनमुगरत्नम के साथ सार्थक बातचीत की. उन्होंने भारत-सिंगापुर के बीच साझेदारी के लिए उनके समर्थन के लिए राष्ट्रपति शनमुगरत्नम को धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं के बीत चर्चा द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने के अवसरों पर केंद्रित थी.
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in Delhi after concluding his three-day visit to Singapore and Brunei. pic.twitter.com/xHvHMztCvG
— ANI (@ANI) September 5, 2024
प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर और ब्रूनेई की अपनी तीन दिवसीय विदेश यात्रा समाप्त कर गुरुवार देर रात दिल्ली पहुंचे.
यह भी पढ़ें- भारत ने चीन को दिया कड़ा संदेश, सिंगापुर ने दक्षिण चीन सागर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने का किया आह्वान