तेलअवीव: इजराइली सेना ने याह्या सिनवार के भूमिगत बंकर की चौंकाने वाली फुटेज जारी की है. इसमें दिखाया गया है कि गाजा संघर्ष से छिपने के दौरान पूर्व हमास प्रमुख ने किस तरह की शानदार सुविधाओं का आनंद उठाया. इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) की ओर से शेयर किए गए वीडियो में अच्छी तरह से सुसज्जित बंकर को देखा जा सकता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि 7 अक्टूबर के क्रूर हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड सिनवार कथित तौर पर खान यूनिस के तबाह शहर के नीचे अपने बंकर में कैश, कोलोन (परफ्यूम) और निजी सुख-सुविधाओं के भंडार के साथ युद्ध से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा था.
बंकर में आधुनिक शावर
इस वीडियो में उसके बंकर में मौजूद आधुनिक शावर, कई बाथरूम, एक शानदार किचन और संयुक्त राष्ट्र फिलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (UNRWA) के लोगो के साथ लेबल किए गए खाद्य राशन को देखा जा सकता है. बंकर में कोलोन की कई बोतलें, स्वच्छता संबंधी सामान और एक निजी शॉवर भी था.
The IDF has released footage showing their entry into Sinwar’s bunker, where UNWRA bags and millions of shekels were found.
— David Saranga (@DavidSaranga) October 20, 2024
Sinwar and other Hamas leaders have been siphoning billions from the people of Gaza, allegedly with @UNWRA’s involvement.
pic.twitter.com/ZRcr5UWKmF
लाखों इजराइली शेकेल
सिनवार के निजी क्वार्टर में लाखों इजराइली शेकेल (इजराइली करेंसी) से भरी एक बड़ी तिजोरी मिली. साथ ही इसमें हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों से भरे लॉकर भी मिले. बता दें कि सिनवार ने अपने गार्ड और करीबी सहयोगियों के साथ बंकर में शरण ली थी, क्योंकि जमीन के ऊपर संघर्ष काफी ज्यादा बढ़ गया था.
फुटेज में UNRWA द्वारा सप्लाई किया गया भोजन का एक बैग भी शामिल है, जो इजराइल के लंबे समय से चले आ रहे आरोपों को पुष्ट करता है कि हमास अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संसाधनों को चुराता है, जिससे गाजा में पहले से ही चल रहा मानवीय संकट और भी बदतर हो गया है.
पत्नी के पास 28 लाख का बैग
इजराइली सूत्रों के अनुसार सिनवार ने संघर्ष के दौरान हमास के अभियानों को डायरेक्ट किया और पकड़े जाने से बचने के लिए वह भूमिगत बंकर छिपकर बैठ गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भागने के दौरान उसकी पत्नी अबू जमर के पास 32000 डॉलर (28 लाख रुपये) का हर्मीस बिर्किन बैग था.
याह्या सिनवार की मौत
बता दें कि सिनवार को पिछले हफ्ते इजरायली सेना ने मार गिराया था. तब से, इजराइल हमास और हिजबुल्लाह दोनों के साथ कई मोर्चे के संघर्ष में लगा हुआ है. इससे पहले जुलाई में ईरान में हुए एक विस्फोट में हमास के पिछले नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सिनवार हमास का प्रमुख बन गया था.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सिनवार की जगह कौन लेगा और युद्धविराम प्रयासों के लिए इसका क्या मतलब हो सकता है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका, मिस्र और कतर द्वारा मध्यस्थता की गई महीनों की बातचीत के बाद अगस्त में रुक गया था.