ETV Bharat / international

ईरानी राष्ट्रपति की मौत से पहले भी हेलिकॉप्टर हादसे में कई राष्ट्र प्रमुखों की जा चुकी है जान, एक नजर - Plane Crashes - PLANE CRASHES

Plane Crashes: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में मौत हो गई है. इस तरह के हादसों में अब तक दुनियाभर के कई नेता अपनी जान गंवा चुके हैं.

Raisi
विमान हादसे में मारे गए नेता (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 2:46 PM IST

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मौत हो गई है. इस हादसे में रईसी ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की भी मौत हो गई. ईरान के राष्ट्रपति की मौत ऐसे वक्त में हुई है, जब गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को रविवार दोपहर को घने कोहरे के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और हेलीकॉप्टर की जोल्फा शहर में 'हार्ड लैंडिंग' करनी पड़ी.

वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब किसी देश के प्रमुख की इस तरह के हादसे में मौत हुई हो, इससे पहले भी कई देश के प्रमुख इस तरह के हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें स्वीडिश प्रधानमंत्री अरविद लिंडमैन से लेकर चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का नाम शामिल है.

घने कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त स्वीडिश प्रधानमंत्री का विमान
9 दिसंबर 1936 को स्वीडिश प्रधानमंत्री अरविद लिंडमैन की उस समय मौत हो गई जब वह डगलस डीसी-2 विमान से उड़ा भरी. उड़ान भरने के तुरंत बाद उनका विमान घने कोहरे के कारण क्रॉयडन हवाई अड्डे के पास घरों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पराग्वे के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की मौत
7 सितंबर 1940 को पराग्वे के राष्ट्रपति जनरल जोस फेलिक्स एस्टिगारिबिया और उनकी पत्नी की एक हवाई दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जता है कि उनका विमान भी कोहरे में फंस गया था और पायलट रास्ते से भटक गया था. हादसे में पायलट भी मारा गया था.

व्लादिस्लाव सिकोरस्की ने गंवाई जान
04 अगस्त 1943 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निर्वासन में पोलैंड की सरकार का नेतृत्व करने वाले पोलिश सैनिक और राजनेता व्लादिस्लाव सिकोरस्की की जिब्राल्टर में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई थी. वहीं, 16 जून 1958 को ब्राजील के तत्कालीन अंतरिम राष्ट्रपति नेरेउ रामोस ने क्रुजोइरो एयरलाइंस विमान हादसे में अपनी जान गंवा दी थी.

विमान हादसे में मारे गए बार्थेलेमी बोगांडा
29 मार्च 1959 को मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति और स्वतंत्रता के नायक बार्थेलेमी बोगांडा का भी विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया था. इसके बाद 18 सितबंर 1961 को तत्कालीन संयुक्त राष्ट्र महासचिव डैग हैमरस्कजॉल्ड का विमान जाम्बिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में हैमरस्कजॉल्ड सहित सोलह लोगों की मौत हो गई.

इराकी राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत
13 अप्रैल 1966 को इराकी राष्ट्रपति अब्दुल सलाम आरिफ की भी हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. आरिफ फरवरी 1963 में तख्तापलट के जरिए सत्ता में आए थे. 27 अप्रैल 1969 को बोलीविया के राष्ट्रपति रेने बैरिएंटोस की उस समय मौत हो गई जब उनका हेलीकॉप्टर कोचाबम्बा शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बोलीविया के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रसत
27 अप्रैल 1969 को भी इसी तरह के एक हादसे में बोलीविया के राष्ट्रपति रेने बैरिएंटोस की मौत हो गई. उनका हेलिकॉप्टर कोचाबम्बा शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त यूगोस्लाविया के पीएम का विमान
विमान हादसे में जाम गंवाने वालों में यूगोस्लाविया के प्रधानमंत्री जेमल बिजेडिक का नाम भी शामिल है. 18 जनवरी 1977 को जेमल बिजेडिक का लियरजेट 25 विमान बोस्निया और हर्जेगोविना के क्रेसेवो शहर के पास इनाक पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में बिजेडिक, उनकी पत्नी और छह अन्य लोगों की मृत्यु हो गई.

मॉरिटानिया के प्रधानमंत्री ने गंवाई जान
27 मई 1979 को एक अफ्रीकी शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे मॉरिटानिया के प्रधानमंत्री अहमद औलद बौसेफ को ले जा रहा एक विमान डकार के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में बौसेफ की मृत्यु हो गई.

पेरू की सीमा दुर्घटनाग्रस्त इक्वाडोर के राष्ट्रपति का विमान
4 दिसंबर 1980 को पुर्तगाली प्रधानमंत्री फ्रांसिस्को सा कार्नेइरो और रक्षा मंत्री एडेलिनो अमारो दा कोस्टा की उस समय मौत हो गई जब उनका विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद राजधानी लिस्बन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसी तरह 24 मई 1981 को इक्वाडोर के राष्ट्रपति जैमे रोल्डोस एगुइलेरा और रक्षा मंत्री मेजर जनरल मार्को सुबिया मार्टिनेज की को लेकर जा रहा विमान पेरू की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 31 जुलाई 1981 को पनामा के राष्ट्रपति उमर टोरिजोस की उस समय मृत्यु हो गई जब उनका छोटा विमान एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मोजाम्बिक के राष्ट्रपति सहित 33 लोगों की मौत
वहीं, 19 अक्टूबर 1986 को मोजाम्बिक के राष्ट्रपति समोरा मचेल और कई मोजाम्बिक मंत्रियों को ले जा रहा एक डुअल इंजन वाला विमान मोज़ाम्बिक-दक्षिण अफ़्रीकी सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तैंतीस लोगों की मौत हो गई.

हेलिकॉप्टर में रिमोट- कंट्रोल बम से धमाका
1 जून 1987 को लेबनान के प्रधानमंत्री राशिद करामी की उस समय मृत्यु हो गई जब वह एक हेलिकॉप्टर से बेरूत जा रहे थे. उनके हेलिकॉप्टर में बम विस्फोट हो गया था. उनकी विमान की सीट पर रिमोट- कंट्रोल बम रखा था. इस विमान का वजन लगभग 300 ग्राम था और जिस सीट पर वह बैठते थे, बम को उसी सीट के पीछे रखा गया था.

विमान हादसे में पाकिस्तानी राष्ट्रपति की मौत
17 अगस्त 1988 को पाकिस्तानी राष्ट्रपति जिया उल हक, उनके पांच जनरलों और अमेरिकी राजदूत अर्नोल्ड लुईस राफेल को ले जा रहा सी-130 सैन्य विमान बहावलपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में विमान में सवार कोई भी शख्श जीवित नहीं बचा था.

बुरुंडी के राष्ट्रपति विमान पर गोलीबारी
6 अप्रैल 1994 को बुरुंडी के राष्ट्रपति साइप्रियन नतारयामीरा और रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हब्यारिमाना को ले जा रहे विमान पर किगाली हवाई अड्डे के पास गोलीबारी की गई. जिस जगह यह हमला हुआ, वहीं राष्ट्रपति भवन स्थित है.

मिसाइल से गिराया रवांडा के राष्ट्रपति का विमान
6 अप्रैल 1994 को रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हब्यारिमाना और बुरुंडियन राष्ट्रपति साइप्रियन नतारयामीरा दोनों को हुतु को ले जा रहे विमान को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से मार गिराया गया. जहाज में सवार सभी 12 लोग मारे गए.

पायलट की गलती से मैसेडोनिया के राष्ट्रपति गंवाई जान
26 फरवरी 2004 को मैसेडोनिया के दूसरे राष्ट्रपति बोरिस ट्रैजकोव्स्की और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को ले जा रहा एक विमान बोस्निया और हर्जेगोविना के मोस्टार शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रैजकोव्स्की और उनके सलाहकारों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. विमान दुर्घटना की जांच करें दो साल के शोध के बाद जनता के साथ शेयर की गई एक रिपोर्ट में घोषणा की गई कि विमान दुर्घटना पायलट की गलती से हुई थी.

लैंडिग के समय दुर्घटनाग्रस्त पोलैंड के राष्ट्रपति का विमान
10 अप्रैल 2010 को पोलैंड के राष्ट्रपति लेक काचिंस्की और उनकी पत्नी सहित 96 लोगों को लेकर एक टुपोलेव 154 विमान रूस के स्मोलेंस्क हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां उन्हें एक समारोह में भाग लेना था. उतरते समय विमान एक वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बारिश के कारण सेबेस्टियन पिनेरा का विमान हादसा
5 फरवरी 2024 को चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा और उनके साथियों को ले जा रहा एक रॉबिन्सन आर-66 हेलीकॉप्टर लॉस रियोस क्षेत्र में लेक रैंको में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारी बारिश और घने कोहरे के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तीन लोग झील में कूदने और किनारे पर पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन पिनेरा की मौत हो गई क्योंकि वह अपनी सीट बेल्ट नहीं खोल सके.

यह भी पढ़ें- 'अब दुनिया एक सुरक्षित जगह, उनकी कमी महसूस नहीं होगी', रईसी की मौत पर बोले-अमेरिकी सीनेटर

नई दिल्ली: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मौत हो गई है. इस हादसे में रईसी ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की भी मौत हो गई. ईरान के राष्ट्रपति की मौत ऐसे वक्त में हुई है, जब गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्ध हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को रविवार दोपहर को घने कोहरे के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और हेलीकॉप्टर की जोल्फा शहर में 'हार्ड लैंडिंग' करनी पड़ी.

वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब किसी देश के प्रमुख की इस तरह के हादसे में मौत हुई हो, इससे पहले भी कई देश के प्रमुख इस तरह के हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें स्वीडिश प्रधानमंत्री अरविद लिंडमैन से लेकर चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का नाम शामिल है.

घने कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त स्वीडिश प्रधानमंत्री का विमान
9 दिसंबर 1936 को स्वीडिश प्रधानमंत्री अरविद लिंडमैन की उस समय मौत हो गई जब वह डगलस डीसी-2 विमान से उड़ा भरी. उड़ान भरने के तुरंत बाद उनका विमान घने कोहरे के कारण क्रॉयडन हवाई अड्डे के पास घरों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पराग्वे के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की मौत
7 सितंबर 1940 को पराग्वे के राष्ट्रपति जनरल जोस फेलिक्स एस्टिगारिबिया और उनकी पत्नी की एक हवाई दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जता है कि उनका विमान भी कोहरे में फंस गया था और पायलट रास्ते से भटक गया था. हादसे में पायलट भी मारा गया था.

व्लादिस्लाव सिकोरस्की ने गंवाई जान
04 अगस्त 1943 को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निर्वासन में पोलैंड की सरकार का नेतृत्व करने वाले पोलिश सैनिक और राजनेता व्लादिस्लाव सिकोरस्की की जिब्राल्टर में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई थी. वहीं, 16 जून 1958 को ब्राजील के तत्कालीन अंतरिम राष्ट्रपति नेरेउ रामोस ने क्रुजोइरो एयरलाइंस विमान हादसे में अपनी जान गंवा दी थी.

विमान हादसे में मारे गए बार्थेलेमी बोगांडा
29 मार्च 1959 को मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति और स्वतंत्रता के नायक बार्थेलेमी बोगांडा का भी विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया था. इसके बाद 18 सितबंर 1961 को तत्कालीन संयुक्त राष्ट्र महासचिव डैग हैमरस्कजॉल्ड का विमान जाम्बिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में हैमरस्कजॉल्ड सहित सोलह लोगों की मौत हो गई.

इराकी राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत
13 अप्रैल 1966 को इराकी राष्ट्रपति अब्दुल सलाम आरिफ की भी हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. आरिफ फरवरी 1963 में तख्तापलट के जरिए सत्ता में आए थे. 27 अप्रैल 1969 को बोलीविया के राष्ट्रपति रेने बैरिएंटोस की उस समय मौत हो गई जब उनका हेलीकॉप्टर कोचाबम्बा शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बोलीविया के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रसत
27 अप्रैल 1969 को भी इसी तरह के एक हादसे में बोलीविया के राष्ट्रपति रेने बैरिएंटोस की मौत हो गई. उनका हेलिकॉप्टर कोचाबम्बा शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त यूगोस्लाविया के पीएम का विमान
विमान हादसे में जाम गंवाने वालों में यूगोस्लाविया के प्रधानमंत्री जेमल बिजेडिक का नाम भी शामिल है. 18 जनवरी 1977 को जेमल बिजेडिक का लियरजेट 25 विमान बोस्निया और हर्जेगोविना के क्रेसेवो शहर के पास इनाक पर्वत पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में बिजेडिक, उनकी पत्नी और छह अन्य लोगों की मृत्यु हो गई.

मॉरिटानिया के प्रधानमंत्री ने गंवाई जान
27 मई 1979 को एक अफ्रीकी शिखर सम्मेलन में भाग लेने जा रहे मॉरिटानिया के प्रधानमंत्री अहमद औलद बौसेफ को ले जा रहा एक विमान डकार के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में बौसेफ की मृत्यु हो गई.

पेरू की सीमा दुर्घटनाग्रस्त इक्वाडोर के राष्ट्रपति का विमान
4 दिसंबर 1980 को पुर्तगाली प्रधानमंत्री फ्रांसिस्को सा कार्नेइरो और रक्षा मंत्री एडेलिनो अमारो दा कोस्टा की उस समय मौत हो गई जब उनका विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद राजधानी लिस्बन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसी तरह 24 मई 1981 को इक्वाडोर के राष्ट्रपति जैमे रोल्डोस एगुइलेरा और रक्षा मंत्री मेजर जनरल मार्को सुबिया मार्टिनेज की को लेकर जा रहा विमान पेरू की सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 31 जुलाई 1981 को पनामा के राष्ट्रपति उमर टोरिजोस की उस समय मृत्यु हो गई जब उनका छोटा विमान एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

मोजाम्बिक के राष्ट्रपति सहित 33 लोगों की मौत
वहीं, 19 अक्टूबर 1986 को मोजाम्बिक के राष्ट्रपति समोरा मचेल और कई मोजाम्बिक मंत्रियों को ले जा रहा एक डुअल इंजन वाला विमान मोज़ाम्बिक-दक्षिण अफ़्रीकी सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में तैंतीस लोगों की मौत हो गई.

हेलिकॉप्टर में रिमोट- कंट्रोल बम से धमाका
1 जून 1987 को लेबनान के प्रधानमंत्री राशिद करामी की उस समय मृत्यु हो गई जब वह एक हेलिकॉप्टर से बेरूत जा रहे थे. उनके हेलिकॉप्टर में बम विस्फोट हो गया था. उनकी विमान की सीट पर रिमोट- कंट्रोल बम रखा था. इस विमान का वजन लगभग 300 ग्राम था और जिस सीट पर वह बैठते थे, बम को उसी सीट के पीछे रखा गया था.

विमान हादसे में पाकिस्तानी राष्ट्रपति की मौत
17 अगस्त 1988 को पाकिस्तानी राष्ट्रपति जिया उल हक, उनके पांच जनरलों और अमेरिकी राजदूत अर्नोल्ड लुईस राफेल को ले जा रहा सी-130 सैन्य विमान बहावलपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में विमान में सवार कोई भी शख्श जीवित नहीं बचा था.

बुरुंडी के राष्ट्रपति विमान पर गोलीबारी
6 अप्रैल 1994 को बुरुंडी के राष्ट्रपति साइप्रियन नतारयामीरा और रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हब्यारिमाना को ले जा रहे विमान पर किगाली हवाई अड्डे के पास गोलीबारी की गई. जिस जगह यह हमला हुआ, वहीं राष्ट्रपति भवन स्थित है.

मिसाइल से गिराया रवांडा के राष्ट्रपति का विमान
6 अप्रैल 1994 को रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हब्यारिमाना और बुरुंडियन राष्ट्रपति साइप्रियन नतारयामीरा दोनों को हुतु को ले जा रहे विमान को सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से मार गिराया गया. जहाज में सवार सभी 12 लोग मारे गए.

पायलट की गलती से मैसेडोनिया के राष्ट्रपति गंवाई जान
26 फरवरी 2004 को मैसेडोनिया के दूसरे राष्ट्रपति बोरिस ट्रैजकोव्स्की और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल को ले जा रहा एक विमान बोस्निया और हर्जेगोविना के मोस्टार शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रैजकोव्स्की और उनके सलाहकारों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. विमान दुर्घटना की जांच करें दो साल के शोध के बाद जनता के साथ शेयर की गई एक रिपोर्ट में घोषणा की गई कि विमान दुर्घटना पायलट की गलती से हुई थी.

लैंडिग के समय दुर्घटनाग्रस्त पोलैंड के राष्ट्रपति का विमान
10 अप्रैल 2010 को पोलैंड के राष्ट्रपति लेक काचिंस्की और उनकी पत्नी सहित 96 लोगों को लेकर एक टुपोलेव 154 विमान रूस के स्मोलेंस्क हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां उन्हें एक समारोह में भाग लेना था. उतरते समय विमान एक वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

बारिश के कारण सेबेस्टियन पिनेरा का विमान हादसा
5 फरवरी 2024 को चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा और उनके साथियों को ले जा रहा एक रॉबिन्सन आर-66 हेलीकॉप्टर लॉस रियोस क्षेत्र में लेक रैंको में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारी बारिश और घने कोहरे के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तीन लोग झील में कूदने और किनारे पर पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन पिनेरा की मौत हो गई क्योंकि वह अपनी सीट बेल्ट नहीं खोल सके.

यह भी पढ़ें- 'अब दुनिया एक सुरक्षित जगह, उनकी कमी महसूस नहीं होगी', रईसी की मौत पर बोले-अमेरिकी सीनेटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.