वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 से पहले जो बाइडेन को बड़ा झटका लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक बाइडेन के बेटे हंटर बिडेन को गुरुवार को संघीय कर मामले में सभी नौ आरोपों में दोषी करार दिया गया. हंटर पर यह फैसला उस समय आया जब संघीय टैक्स मामले में जूरी का सेलेक्शन शुरू होने वाला था. बता दें, हंटर पर टैक्स में करीब 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने में विफल रहने का आरोप लगाया गया है. हंटर बाइडेन को सजा नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव 2024 के बाद 16 दिसंबर को सुनाई जाएगी.
न्यूज एजेंसी सीएनएन के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडेन के बेटे को आधिकारिक तौर पर टैक्स चोरी के एक मामले, रिटर्न में धोखाधड़ी करने के दो मामलों, टैक्स का भुगतान न करने के चार अपराधों और टैक्स रिटर्न दाखिल न करने के दो अपराधों में दोषी ठहराया गया है.
इससे पहले हंटर बाइडेन अपनी पत्नी मेलिसा कोहेन का हाथ थामे कोर्ट रूम में गए. उनके साथ सीक्रेट सर्विस के एजेंट भी मौजूद थे. इस पर बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि किसी ने भी उन्हें टैक्स मामले में दोषी मानने का कोई वादा नहीं किया. हंटर बाइडेन ने भी गवाही दी कि उनपर किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला गया है.