बेरूत: इजराइल की सेना ने बुधवार को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमला किया, जिसमें फतह संगठन के एक बड़े नेता की मौत हो गई. न्यूज एसेंजी एएफपी ने फिलिस्तीनी समूह के एक नेता के हवाले से बताया कि लेबनान के दक्षिणी शहर सिडोन में बुधवार को इजराइली हमले में फतह के एक नेता की मौत हो गई. यह सीमा पार से 10 महीने से अधिक समय से चल रहे संघर्ष में फतह समूह पर इस तरह का पहला हमला है.
फिलिस्तीनी अधिकारी फसी अबू अल-अरादत ने कहा, "सिडोन में इजराइली हमले में फतह समूह के नेता खलील मकदाह की मौत हो गई." एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि हमले में उनकी कार को भी निशाना बनाया गया.
हिजबुल्लाह के तीन सदस्यों की मौत
इससे पहले, इजराइली सेना ने मंगलवार रात को भी दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले किए थे, जिसमें हिजबुल्लाह के तीन सदस्यों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन डॉक्टर भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली युद्धक विमान ने मंगलवार रात लेबनान के दक्षिण-पश्चिमी शहर ताइर के अल-धहिरा गांव पर हवाई हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह के तीन सदस्य मारे गए. इस हमले में दो घर तबाह हो गए और 10 अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
मिसाइल हमले की चपेट में आई एंबुलेंस
रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के मिसाइल हमले की चपेट में एक एंबुलेंस भी आ गई, जिससे उसमें सवार तीन डॉक्टर घायल हो गए. यह एंबुलेंस हामूल क्षेत्र में एक ड्रोन हमले में घायल हुए लोगों को ताइर अस्पताल ले जा रही थी.
यह भी पढ़ें- ईरान में पाकिस्तानी शिया तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 28 की मौत, 23 घायल