तेल अवीव: इजारइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि उनके देश ने पिछले कुछ दिनों में दुश्मनों को 'करारा झटका' दिया है. उनका यह बयान हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया और वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के कुछ घंटों बाद सामने आया है.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, अपने संबोधन के दौरान नेतन्याहू ने हनिया की हत्या के लिए इजारइल की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया. बता दें कि इजारइल ने हनिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है और ना ही इससे इनकार किया है.
इजराइली पीएम ने कहा कि तीन सप्ताह पहले, हमने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद डेफ पर हमला किया था. दो सप्ताह पहले हमने हौथियों पर हमला किया. उन्होंने बताया कि यह इजराइली वायु सेना की ओर से किए गए सबसे दूर के हमलों में से एक था. उन्होंने कहा कि कल हमने हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुक्र पर हमला.
नेतन्याहू ने कहा कि इजारइल 'चुनौतीपूर्ण दिनों' का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह देश को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति से 'अपना हिसाब चुकता' करेगा. सीएनएन ने उनके हवाले से कहा कि ये चुनौतीपूर्ण दिन हैं. बेरूत से धमकियां मिल रही हैं. हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि हम तैयार हैं.
नेतन्याहू ने कहा कि हम उन सभी से अपना हिसाब चुकता करेंगे जो हमें नुकसान पहुंचाते हैं, जो हमारे बच्चों का नरसंहार करते हैं, जो हमारे नागरिकों की हत्या करते हैं, जो हमारे देश को नुकसान पहुंचाते हैं, उनके सिर पर खून सवार है हमें अपनी रक्षा करनी है.
उन्होंने आगे पुष्टि की कि इजारइल तब तक लड़ता रहेगा जब तक युद्ध के लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते. नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए उन्हें प्राप्त पिछली कॉलों का संदर्भ देते हुए कहा कि मैंने तब हार नहीं मानी और मैं आज भी नहीं मानूंगा.