ETV Bharat / international

नेतन्याहू ने कहा, इजारइल ने दुश्मनों को 'करारा झटका' दिया है - Israel After Haniyeh Killing - ISRAEL AFTER HANIYEH KILLING

Netanyahu Address To The Nation: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार शाम को इजराइल की जनता को संबोधित किया. उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल के लिए 'चुनौतीपूर्ण दिन आने वाले हैं'. उन्होंने कहा कि हमने हाल के दिनों में दुश्मन को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बेरूत में हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर और तेहरान में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनीया की हत्या के बाद ईरान और उसके क्षेत्रीय सहयोगी हमलों की तैयारी कर रहे हैं.

Netanyahu Address To The Nation
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की फाइल फोटो. (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 8:08 AM IST

तेल अवीव: इजारइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि उनके देश ने पिछले कुछ दिनों में दुश्मनों को 'करारा झटका' दिया है. उनका यह बयान हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया और वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के कुछ घंटों बाद सामने आया है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, अपने संबोधन के दौरान नेतन्याहू ने हनिया की हत्या के लिए इजारइल की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया. बता दें कि इजारइल ने हनिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है और ना ही इससे इनकार किया है.

इजराइली पीएम ने कहा कि तीन सप्ताह पहले, हमने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद डेफ पर हमला किया था. दो सप्ताह पहले हमने हौथियों पर हमला किया. उन्होंने बताया कि यह इजराइली वायु सेना की ओर से किए गए सबसे दूर के हमलों में से एक था. उन्होंने कहा कि कल हमने हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुक्र पर हमला.

नेतन्याहू ने कहा कि इजारइल 'चुनौतीपूर्ण दिनों' का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह देश को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति से 'अपना हिसाब चुकता' करेगा. सीएनएन ने उनके हवाले से कहा कि ये चुनौतीपूर्ण दिन हैं. बेरूत से धमकियां मिल रही हैं. हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि हम तैयार हैं.

नेतन्याहू ने कहा कि हम उन सभी से अपना हिसाब चुकता करेंगे जो हमें नुकसान पहुंचाते हैं, जो हमारे बच्चों का नरसंहार करते हैं, जो हमारे नागरिकों की हत्या करते हैं, जो हमारे देश को नुकसान पहुंचाते हैं, उनके सिर पर खून सवार है हमें अपनी रक्षा करनी है.

उन्होंने आगे पुष्टि की कि इजारइल तब तक लड़ता रहेगा जब तक युद्ध के लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते. नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए उन्हें प्राप्त पिछली कॉलों का संदर्भ देते हुए कहा कि मैंने तब हार नहीं मानी और मैं आज भी नहीं मानूंगा.

ये भी पढ़ें

तेल अवीव: इजारइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि उनके देश ने पिछले कुछ दिनों में दुश्मनों को 'करारा झटका' दिया है. उनका यह बयान हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया और वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फुआद शुक्र की हत्या के कुछ घंटों बाद सामने आया है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि, अपने संबोधन के दौरान नेतन्याहू ने हनिया की हत्या के लिए इजारइल की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया. बता दें कि इजारइल ने हनिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है और ना ही इससे इनकार किया है.

इजराइली पीएम ने कहा कि तीन सप्ताह पहले, हमने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद डेफ पर हमला किया था. दो सप्ताह पहले हमने हौथियों पर हमला किया. उन्होंने बताया कि यह इजराइली वायु सेना की ओर से किए गए सबसे दूर के हमलों में से एक था. उन्होंने कहा कि कल हमने हिजबुल्लाह के सैन्य प्रमुख फुआद शुक्र पर हमला.

नेतन्याहू ने कहा कि इजारइल 'चुनौतीपूर्ण दिनों' का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह देश को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति से 'अपना हिसाब चुकता' करेगा. सीएनएन ने उनके हवाले से कहा कि ये चुनौतीपूर्ण दिन हैं. बेरूत से धमकियां मिल रही हैं. हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं. उन्होंने दोहराते हुए कहा कि हम तैयार हैं.

नेतन्याहू ने कहा कि हम उन सभी से अपना हिसाब चुकता करेंगे जो हमें नुकसान पहुंचाते हैं, जो हमारे बच्चों का नरसंहार करते हैं, जो हमारे नागरिकों की हत्या करते हैं, जो हमारे देश को नुकसान पहुंचाते हैं, उनके सिर पर खून सवार है हमें अपनी रक्षा करनी है.

उन्होंने आगे पुष्टि की कि इजारइल तब तक लड़ता रहेगा जब तक युद्ध के लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते. नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध समाप्त करने के लिए उन्हें प्राप्त पिछली कॉलों का संदर्भ देते हुए कहा कि मैंने तब हार नहीं मानी और मैं आज भी नहीं मानूंगा.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.