ETV Bharat / international

नसरुल्लाह का अंतिम संस्कार आज, खामनेई बंकर से आएंगे बाहर - Hasan Nasrallah Cremation Today

Hezbollah Chief Nasrallah Funeral: इजरायली मीडिया ने आज कहा कि उसने हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी सफीद्दीन का भी काम तमाम कर दिया है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

HASAN NASRALLAH CREMATION TODAY
नसरुल्लाह का अंतिम संस्कार आज (AP)

तेहरान: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को मौत की नींद सुला दी है. आज हसन नसरुल्लाह का अंतिम संस्कार किया जाना है. इस कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा गया है. जानकारी के मुताबिक पहले हसन नसरुल्लाह के अंतिम संस्कार को बड़े आयोजन में किया जाना था, लेकिन अब शांति से यह किया जाएगा. वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई भी शुक्रवार को देश को संबोधित कर सकते हैं. पूरी दुनिया की निगाहें इसी ओर लगी हैं.

वहीं, आज इजरायल ने नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी सफीद्दीन को मार गिराने की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद पूरा संगठन गहरे सदमे में है. लेबनान में जमीनी लड़ाई में इजरायल के भी 8 सैनिक मारे गए हैं.

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हसन नसरुल्लाह के शव को लेबनान या इराक के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. इस मसले पर इराकी अधिकारियों के मुताबिक नसरुल्लाह को बगदाद के दक्षिण में कर्बला स्थित इमाम हुसैन की दरगाह में दफन किया जाएगा. बता दें, हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह शिया समुदाय के बड़े नेता थे.

खामनेई आएंगे बाहर
ईरानी सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शुक्रवार को सर्वोच्च नेता खामनेई बंकर से बाहर आकर देश की जनता को संबोधित करेंगे. इसके साथ-साथ वह कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. इससे पहले इजरायल ने ईरान पर बमबारी की थी. वहीं, जवाबी हमले में ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी. उसके बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आईडीएफ सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमलोगों ने नया प्लान तैयार कर लिया है. हम कब और कहां हमले करेंगे, यह तय हो चुका है.

पढ़ें: इजरायल ने नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी सफीद्दीन को बनाया निशाना

तेहरान: इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को मौत की नींद सुला दी है. आज हसन नसरुल्लाह का अंतिम संस्कार किया जाना है. इस कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा गया है. जानकारी के मुताबिक पहले हसन नसरुल्लाह के अंतिम संस्कार को बड़े आयोजन में किया जाना था, लेकिन अब शांति से यह किया जाएगा. वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई भी शुक्रवार को देश को संबोधित कर सकते हैं. पूरी दुनिया की निगाहें इसी ओर लगी हैं.

वहीं, आज इजरायल ने नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी सफीद्दीन को मार गिराने की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने के बाद पूरा संगठन गहरे सदमे में है. लेबनान में जमीनी लड़ाई में इजरायल के भी 8 सैनिक मारे गए हैं.

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हसन नसरुल्लाह के शव को लेबनान या इराक के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. इस मसले पर इराकी अधिकारियों के मुताबिक नसरुल्लाह को बगदाद के दक्षिण में कर्बला स्थित इमाम हुसैन की दरगाह में दफन किया जाएगा. बता दें, हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह शिया समुदाय के बड़े नेता थे.

खामनेई आएंगे बाहर
ईरानी सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक शुक्रवार को सर्वोच्च नेता खामनेई बंकर से बाहर आकर देश की जनता को संबोधित करेंगे. इसके साथ-साथ वह कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. इससे पहले इजरायल ने ईरान पर बमबारी की थी. वहीं, जवाबी हमले में ईरान ने इजरायल पर 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थी. उसके बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आईडीएफ सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमलोगों ने नया प्लान तैयार कर लिया है. हम कब और कहां हमले करेंगे, यह तय हो चुका है.

पढ़ें: इजरायल ने नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी सफीद्दीन को बनाया निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.