वाशिंगटन: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष के साल हो गए लेकिन युद्ध आज भी जारी है. हमास ने सोमवार को इजराइल पर उस समय भी गोले दागे जब विश्व के लोग इजराइल नरसंहार को लेकर गम में डूबे थे. इस बीच अमेरिका ने साफ किया कि वह बंधकों की रिहाई को लेकर चिंतित है. बताया जाता है कि 7 अमेरिकियों सहित 101 लोग अभी भी हमास के कैद में हैं.
अमेरिका ने हमास से 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के बाद से बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा करने के अपने आह्वान को दोहराया है. कहा कि जब तक बंधकों को उनके परिवारों के साथ वापस नहीं मिला दिया जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेगा.
.@StateDeptSpox marks the devastating and tragic anniversary of the October 7th attack by Hamas in Israel. pic.twitter.com/uK3syY3fPq
— Department of State (@StateDept) October 7, 2024
मंगलवार (स्थानीय समय) को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमास को इन सभी बंधकों को तुरंत रिहा कर देना चाहिए, और जब तक वे अपने परिवारों को वापस नहीं लौटा दिए जाते, तब तक अमेरिका चैन से नहीं बैठेगा.
हमास हमले के एक साल पूरे होने पर मिलर ने हमास की कार्रवाई की निंदा की. साथ ही हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को लेकर जारी संकट पर प्रकाश डाला. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को 12 अमेरिकियों सहित 254 लोगों को बंधक बना लिया. अनुमान है कि 7 अमेरिकियों सहित 101 बंधक अभी भी गाजा में हैं.
मिलर ने कहा कि हमास के हमले के कारण लगातार संघर्ष जारी है. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास के हमलों ने एक युद्ध की शुरुआत की जो आज भी जारी है. इसका असर फिलिस्तीनी लोगों पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि जैसा कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने बयान में कहा कि वह युद्धविराम समझौते के लिए काम करना जारी रखने के लिए दृढ़ हैं. बंधकों को घर वापस लाएगा. इसके साथ ही इजरायल और फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा को कम करने का प्रयास किया जाएगा.
I thank US President @JoeBiden, a true friend of the State of Israel, for calling me to extend his condolences to the people of Israel on the one-year anniversary of the October 7th massacre.
— יצחק הרצוג Isaac Herzog (@Isaac_Herzog) October 7, 2024
President Biden emphasized that his thoughts are always with the hostages and their…
वहीं, इजराइल ने 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले की बरसी पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रति आभार व्यक्त किया. इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने एक्स पर कहा, 'मैं इजराइल के सच्चे मित्र अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने 7 अक्टूबर के नरसंहार के एक साल पूरे होने पर इजरायल के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए मुझे फोन किया.
पिछले साल 7 अक्टूबर को सैकड़ों हमास लड़ाकों ने इजरायल की सीमा में घुस आए. 1200 से अधिक लोगों की हत्या कर दी और 250 से अधिक लोगों को बंधकों बना लिया, जिनमें से 101 अभी भी कैद में हैं.