नई दिल्ली: बेरूत में भारतीय दूतावास ने सोमवार को लेबनान में रहने वाले अपने नागरिकों से क्षेत्र में हाल की घटनाओं के मद्देनजर सावधानी बरतने और उनसे संपर्क में रहने का आग्रह किया है. दूतावास का एडवाइजरी ऐसे में आई है, जब यहां रविवार को इजरायल ने बमबारी की.
इससे पहले इजरायली सेना ने रविवार को घोषणा की कि उसके जेट विमानों ने पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में हिजबुल्लाह के हथियार डिपो और बुनियादी ढांचे पर बमबारी की. इससे पहले इजरायली अधिकारियों ने बताया कि लेबनान से एक रॉकेट इजरायली-नियंत्रित गोलान हाइट्स में एक फ़ुटबॉल मैदान पर गिरा, जिसमें 12 बच्चे और किशोर मारे गए. सेना ने इसे 7 अक्टूबर के बाद से नागरिकों पर सबसे घातक हमला बताया.
Advisory for Indian Nationals. pic.twitter.com/SuFyv23dhq
— India in Lebanon (@IndiaInLebanon) July 29, 2024
सावधानी बरतने की सलाह
दूतावास ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "क्षेत्र में हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर, लेबनान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों को सावधानी बरतने और बेरूत में भारतीय दूतावास से उनके ईमेल आईडी cons.beirut@mea.gov.in या आपातकालीन फोन नंबर 96176860128 के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है." अधिकारियों ने इजरायल और हिज़्बुल्लाह के बीच क्षेत्रीय युद्ध की आशंका भी जताई है.
वहीं, व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा कि वह इजरायल और लेबनानी समकक्षों के साथ बात कर रही है और दोनों देशों के बीच सीमा क्षेत्र में सभी हमलों को समाप्त करने के लिए एक कूटनीतिक समाधान पर काम कर रही है.
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्षों का इतिहास
इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच कई संघर्षों का इतिहास रहा है. इसमें युद्ध 2006 का युद्ध भी शामिल है. इजरायल लंबे समय से हिज्बुल्लाह को अपनी सीमाओं पर सबसे बड़ा खतरा मानता रहा है, खास तौर पर इसके बढ़ते शस्त्रागार और सीरिया में स्थापित उपस्थिति के कारण.
बेरूत हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द
इस बीच बेरूत हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द कर दी गई हैं या उनमें देरी हो रही है. लेबनान की मिडिल ईस्ट एयरलाइंस (MEA) ने इस व्यवधान के लिए इजरायल और सशस्त्र राजनीतिक समूह हिजबुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव के बीच बीमा जोखिमों को जिम्मेदार ठहराया है.
इतना ही नहीं सोमवार को लुफ्थांसा ने घोषणा की कि सावधानी के तौर पर उसने स्विस इंटरनेशनल एयर लाइन्स, यूरोविंग्स और लुफ्थांसा द्वारा संचालित बेरूत से आने-जाने वाले पांच मार्गों को 30 जुलाई तक निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- इजराइल ने कहा ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में 12 की मौत