ETV Bharat / international

लेबनान में भारतीय दूतावास ने नागरिकों से हिंसाग्रस्त देश की यात्रा न करने की सलाह दी - Indian Embassy

Indian Embassy issues advisory for nationals in Beirut: लेबनान में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने बढ़ती हिंसा के बीच नागरिकों से लेबनान की यात्रा से बचने का आग्रह किया है.

indian embassy Travel advisory
भारत ने अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा को लेकर परामर्श जारी किया (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2024, 7:11 AM IST

बेरूत: लेबनान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और संघर्षग्रस्त देश की यात्रा न करने की सलाह दी है. बेरूत में भारतीय दूतावास ने अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है. लेबनान में हवाई हमलों और संचार उपकरणों में विस्फोट की हालिया घटना को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

भारतीय दूतावास ने लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है. वहीं जिन लोगों को वहीं रहना है उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने तथा दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही वहां रहने वाले नागरिकों को अपनी गतिविधियों को सीमित रखने के लिए कहा है. उनसे आग्रह किया गया है कि वे अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें.

मीडिया रिपोर्ट के इसस पहले अनुसार लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि लेबनान पर इजरायल के हालिया सैन्य हमलों में कम से कम 558 लोगों की मौत हुई है. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आईडीएफ हमलों में मरने वाले 558 लोगों में से 50 बच्चे हैं, तथा 1,835 लोग घायल हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले जारी रखा हुआ है. वहीं, हाल में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह ने हाइफा, नहरिया, गैलिली पर रॉकेटों की बौछार की. इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में 1,600 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया. इनमें मिसाइल लांचर, कमांड पोस्ट और अन्य आतंकवादी बुनियादी ढांचे शामिल थे.

ये भी पढ़ें- इजराइली हमले में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम कुबैसी ढेर, 560 से अधिक लोगों की मौत

बेरूत: लेबनान में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और संघर्षग्रस्त देश की यात्रा न करने की सलाह दी है. बेरूत में भारतीय दूतावास ने अगली सूचना तक लेबनान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है. लेबनान में हवाई हमलों और संचार उपकरणों में विस्फोट की हालिया घटना को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

भारतीय दूतावास ने लेबनान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है. वहीं जिन लोगों को वहीं रहना है उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने तथा दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही वहां रहने वाले नागरिकों को अपनी गतिविधियों को सीमित रखने के लिए कहा है. उनसे आग्रह किया गया है कि वे अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें.

मीडिया रिपोर्ट के इसस पहले अनुसार लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की थी कि लेबनान पर इजरायल के हालिया सैन्य हमलों में कम से कम 558 लोगों की मौत हुई है. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि आईडीएफ हमलों में मरने वाले 558 लोगों में से 50 बच्चे हैं, तथा 1,835 लोग घायल हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले जारी रखा हुआ है. वहीं, हाल में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह ने हाइफा, नहरिया, गैलिली पर रॉकेटों की बौछार की. इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि वायु सेना ने दक्षिणी लेबनान और बेका घाटी में 1,600 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया. इनमें मिसाइल लांचर, कमांड पोस्ट और अन्य आतंकवादी बुनियादी ढांचे शामिल थे.

ये भी पढ़ें- इजराइली हमले में हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर इब्राहिम कुबैसी ढेर, 560 से अधिक लोगों की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.