ETV Bharat / international

शेख हसीना की बेटी का मां के लिए छलका दर्द, कहा-दिल टूट गया है

Bangladesh crisis: शेख हसीना की बेटी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट पर एक पोस्ट में बड़ा बयान दिया है.

Bangladesh crisis
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और बेटी साइमा वाजेद (ANI)
author img

By ANI

Published : Aug 8, 2024, 10:44 AM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात से काफी निराश हैं कि वो अपने देश में चल रहे उथल-पुथल के बीच अपनी मां को न उन्हें देख सकीं और न ही गले लगा सकीं.

सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए साइमा वाजेद ने लिखा कि अपने देश बांग्लादेश में लोगों की जान जाने से बहुत दुखी हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं. इतना दुखी हूं कि इस मुश्किल समय में मैं अपनी मां को न देख पाई और न गले लगा पाई. उन्होंने आगे कहा कि मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध हूं.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद देश के मौजूदा मुश्किल दौर में अपनी मां को न देख पाने और गले न लगा पाने से वह बहुत दुखी हैं. साइमा बांग्लादेश में लोगों की जान जाने और देश में चल रही अशांति पर भी दुख जताया. बता दें, शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक भी हैं.

साइमा वाजेद ने इस साल फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था. वाजेद इस पद पर आसीन होने वाली पहली बांग्लादेशी और दूसरी महिला हैं. 5 अगस्त को बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शेख हसीना की ओर से अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है.

बांग्लादेशी अखबार, ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम प्रशासन के गठन के लिए देश की संसद को भंग करने की घोषणा की.

रिपोर्ट में कहा गया है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है. बांग्लादेश के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव जॉयनल आबेदीन ने यह घोषणा की. यूनुस सेंटर द्वारा जारी एक बयान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ने कहा कि मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं. कृपया सभी प्रकार की हिंसा से दूर रहें. मैं सभी छात्रों, सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और गैर-राजनीतिक लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं. यह हमारा खूबसूरत देश है. जिसमें बहुत सारी रोमांचक संभावनाएं हैं. हमें इसे संरक्षित करना चाहिए और इसे अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अद्भुत देश बनाना चाहिए.

बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सदस्य गुरुवार रात शपथ लेंगे. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने संकेत दिया है कि अंतरिम सरकार में फिलहाल 15 सदस्य हो सकते हैं. अंतरिम सरकार के सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात से काफी निराश हैं कि वो अपने देश में चल रहे उथल-पुथल के बीच अपनी मां को न उन्हें देख सकीं और न ही गले लगा सकीं.

सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट करते हुए साइमा वाजेद ने लिखा कि अपने देश बांग्लादेश में लोगों की जान जाने से बहुत दुखी हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं. इतना दुखी हूं कि इस मुश्किल समय में मैं अपनी मां को न देख पाई और न गले लगा पाई. उन्होंने आगे कहा कि मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में अपनी भूमिका के प्रति प्रतिबद्ध हूं.

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद देश के मौजूदा मुश्किल दौर में अपनी मां को न देख पाने और गले न लगा पाने से वह बहुत दुखी हैं. साइमा बांग्लादेश में लोगों की जान जाने और देश में चल रही अशांति पर भी दुख जताया. बता दें, शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक भी हैं.

साइमा वाजेद ने इस साल फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन, दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था. वाजेद इस पद पर आसीन होने वाली पहली बांग्लादेशी और दूसरी महिला हैं. 5 अगस्त को बढ़ते विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर शेख हसीना की ओर से अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश अस्थिर राजनीतिक स्थिति का सामना कर रहा है.

बांग्लादेशी अखबार, ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के एक दिन बाद, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अंतरिम प्रशासन के गठन के लिए देश की संसद को भंग करने की घोषणा की.

रिपोर्ट में कहा गया है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है. बांग्लादेश के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव जॉयनल आबेदीन ने यह घोषणा की. यूनुस सेंटर द्वारा जारी एक बयान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ने कहा कि मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं. कृपया सभी प्रकार की हिंसा से दूर रहें. मैं सभी छात्रों, सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों और गैर-राजनीतिक लोगों से शांत रहने की अपील करता हूं. यह हमारा खूबसूरत देश है. जिसमें बहुत सारी रोमांचक संभावनाएं हैं. हमें इसे संरक्षित करना चाहिए और इसे अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अद्भुत देश बनाना चाहिए.

बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सदस्य गुरुवार रात शपथ लेंगे. सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने संकेत दिया है कि अंतरिम सरकार में फिलहाल 15 सदस्य हो सकते हैं. अंतरिम सरकार के सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.