ETV Bharat / international

पाकिस्तान में हमलावरों ने 34 लोगों की हत्या की - GUNMEN KILLS 23 IN PAKISTAN - GUNMEN KILLS 23 IN PAKISTAN

पाकिस्तान में कुछ हमलावरों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 34 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना पाकिस्तान के क्वेटा प्रांत में घटी है.

Several Killed in Pakistan
पाकिस्तान में हत्या (मैप) (AP)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 1:28 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा में सोमवार को कुछ हमलावरों ने 31 लोगों की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में दो अलग-अलग घटनाओं में इसे अंजाम दिया. क्वेटा में कुछ जगहों पर गोलीबारी की भी खबरें हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई ने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत के जिला मुसाखाइल में बसों, वाहनों और ट्रकों से ले जाए जाने के बाद 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने कहा कि एक अलग हमले में, बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान के कलात जिले में चार पुलिस अधिकारियों और पांच राहगीरों सहित कम से कम नौ लोगों की हत्या कर दी.

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हमलावरों ने जातीयता के आधार पर हमला किया. ये सभी लोग किसी वाहन से जा रहे थे. रास्ते में रोककर उनकी हत्या की गई. बलूचिस्तान के मुसाखाइल जिले के वरिष्ठ अधिकारी नजीबुल्लाह काकर ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "जब आतंकवादियों ने पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका, तो कम से कम 23 लोग मारे गए और 5 घायल हो गए."

एएफपी ने पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई के हवाले से बताया है कि हमलावरों ने कम से कम 10 गाड़ियों को जला दिया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने इस घटना को जघन्य कहा है. जरदारी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में ले जाया जाएगा.

यह हमला प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी अलगाववादी समूह द्वारा लोगों को राजमार्गों से दूर रहने की चेतावनी देने के कुछ घंटों बाद हुआ.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में दो सड़क हादसों में 40 लोगों की मौत, 35 घायल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के क्वेटा में सोमवार को कुछ हमलावरों ने 31 लोगों की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में दो अलग-अलग घटनाओं में इसे अंजाम दिया. क्वेटा में कुछ जगहों पर गोलीबारी की भी खबरें हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई ने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत के जिला मुसाखाइल में बसों, वाहनों और ट्रकों से ले जाए जाने के बाद 23 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारियों ने कहा कि एक अलग हमले में, बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान के कलात जिले में चार पुलिस अधिकारियों और पांच राहगीरों सहित कम से कम नौ लोगों की हत्या कर दी.

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हमलावरों ने जातीयता के आधार पर हमला किया. ये सभी लोग किसी वाहन से जा रहे थे. रास्ते में रोककर उनकी हत्या की गई. बलूचिस्तान के मुसाखाइल जिले के वरिष्ठ अधिकारी नजीबुल्लाह काकर ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "जब आतंकवादियों ने पंजाब को बलूचिस्तान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर कई बसों, ट्रकों और वैन को रोका, तो कम से कम 23 लोग मारे गए और 5 घायल हो गए."

एएफपी ने पुलिस अधिकारी अयूब अचकजई के हवाले से बताया है कि हमलावरों ने कम से कम 10 गाड़ियों को जला दिया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने इस घटना को जघन्य कहा है. जरदारी ने कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में ले जाया जाएगा.

यह हमला प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी अलगाववादी समूह द्वारा लोगों को राजमार्गों से दूर रहने की चेतावनी देने के कुछ घंटों बाद हुआ.

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में दो सड़क हादसों में 40 लोगों की मौत, 35 घायल

Last Updated : Aug 26, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.