ETV Bharat / international

हमास होने वाले प्रमुख का नाम गुप्त रखेगा, इजराइल को है चकमा देने की योजना : मीडिया - NEXT CHIEF OF HAMAS

Next chief of Hamas, हमास प्रमुख याह्या सिनवार की हत्या के बाद अब नए नेता का नाम संगठन द्वारा गुप्त रखा जाएगा.

Hamas chief Yahya Sinwar
हमास प्रमुख याह्या सिनवार (file photo-IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2024, 8:05 PM IST

यरुशलम : हमास प्रमुख याह्या सिनवार की हत्या के बाद हमास के सामने नए नेता को चुनने का प्रश्न खड़ा हो गया है. फिलहाल फिलिस्तीनी ग्रुप के अगले राजनीतिक ब्यूरो चीफ बनने की दौड़ में 5 लोग शामिल हैं.

एक प्रमुख अरब दैनिक ने यह जानकारी रविवार को हमास सूत्रों के हवाले से दी. इस बारे में अरबी अखबार अशरक अल-अवसात ने बताया कि हमास संगठन के भीतर इस बारे में विचार-विमर्श का दौर जारी है. इसमें भाग लेने वाले लोग अगले नेता का नाम गोपनीय रखने के पक्ष में हैं.

प्रकाशन ने खुलासा किया है कि हमास शूरा परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद दरवेश के साथ संगठन के पोलित ब्यूरो के तीन सदस्य खलील अल-हेया, मोहम्मद नज्जल के अलावा खालिद मेशाल, सिनवार के उत्तराधिकारी के रूप में आगे चल रहे हैं.

इस बारे में हमास के सूत्रों ने अशरक अल-अवसात को बताया कि हमारे अगले नेता के नाम को गोपनीय रखने को लेकर संगठन में सहमति बन रही है. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कदम का उद्देश्य नए प्रमुख को 'काम करने के लिए अधिक मौका देना के साथ ही उसे इजराइल से बचाना भी है, जो आंदोलन के अधिकतर नेताओं की हत्या करने की कोशिश कर रहा है.'

बता दें कि इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया था. हानिया की इस साल जुलाई में ईरान के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के दौरान तेहरान में उनकी हत्या कर दी गई थी. इजराइल की सेना ने हमास लीडर याह्या सिनवार को 16 अक्टूबर को मार गिराया था. इजराइल के अनुसार सिनवार पिछले साल के 7 अक्टूबर हमले का मुख्य रणनीतिकार था.

ये भी पढ़ें -कौन बनेगा हमास का चीफ, रेस में मोहम्मद सिनवार और खलील अल-हय्या आगे

यरुशलम : हमास प्रमुख याह्या सिनवार की हत्या के बाद हमास के सामने नए नेता को चुनने का प्रश्न खड़ा हो गया है. फिलहाल फिलिस्तीनी ग्रुप के अगले राजनीतिक ब्यूरो चीफ बनने की दौड़ में 5 लोग शामिल हैं.

एक प्रमुख अरब दैनिक ने यह जानकारी रविवार को हमास सूत्रों के हवाले से दी. इस बारे में अरबी अखबार अशरक अल-अवसात ने बताया कि हमास संगठन के भीतर इस बारे में विचार-विमर्श का दौर जारी है. इसमें भाग लेने वाले लोग अगले नेता का नाम गोपनीय रखने के पक्ष में हैं.

प्रकाशन ने खुलासा किया है कि हमास शूरा परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद दरवेश के साथ संगठन के पोलित ब्यूरो के तीन सदस्य खलील अल-हेया, मोहम्मद नज्जल के अलावा खालिद मेशाल, सिनवार के उत्तराधिकारी के रूप में आगे चल रहे हैं.

इस बारे में हमास के सूत्रों ने अशरक अल-अवसात को बताया कि हमारे अगले नेता के नाम को गोपनीय रखने को लेकर संगठन में सहमति बन रही है. साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कदम का उद्देश्य नए प्रमुख को 'काम करने के लिए अधिक मौका देना के साथ ही उसे इजराइल से बचाना भी है, जो आंदोलन के अधिकतर नेताओं की हत्या करने की कोशिश कर रहा है.'

बता दें कि इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को हमास के राजनीतिक ब्यूरो का प्रमुख बनाया गया था. हानिया की इस साल जुलाई में ईरान के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के दौरान तेहरान में उनकी हत्या कर दी गई थी. इजराइल की सेना ने हमास लीडर याह्या सिनवार को 16 अक्टूबर को मार गिराया था. इजराइल के अनुसार सिनवार पिछले साल के 7 अक्टूबर हमले का मुख्य रणनीतिकार था.

ये भी पढ़ें -कौन बनेगा हमास का चीफ, रेस में मोहम्मद सिनवार और खलील अल-हय्या आगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.