हैदराबाद: तकनीकी खराबी के कारण माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के कारण शुक्रवार 19 जुलाई को दुनिया भर में एयरपोर्ट समेत कई सेवाएं ठप हो गई थीं. अधिकांश कंप्यूटर बंद होने के कारण बैंकिंग, फ्लाइट, स्टॉक एस्सचेंज, डिजिटल पेमेंट सब बंद हो गए थे. कंपनी ने तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया और सर्वर अब काम कर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने उन्होंने बताया कि एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण सर्वर में तकनीकी खराबी आई.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि कल 18 जुलाई को क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया, जिसने दुनिया भर में आईटी सिस्टम को प्रभावित किया. हम इस समस्या के समाधान के लिए क्राउडस्ट्राइक और पूरे उद्योग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि वे अपने सिस्टम पर ऑनलाइन काम कर सकें.
This gave a seizure to the automotive supply chain
— Elon Musk (@elonmusk) July 19, 2024
नडेला से इस पोस्ट के बाद अमेरिकी अरबपति और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने उन पर तंज कसा. उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने से ऑटोमोटिव स्पलाई चेन प्रभावित हुआ है.
— Elon Musk (@elonmusk) July 19, 2024
शुक्रवार को सर्वर डाउन होने के तुरंत बाद भी एलन मस्क ने एक मीम शेयर कर माइक्रोसॉफ्ट का मजाक उड़ाया था. जिसमें कहा गया कि जब सब कुछ ठप हो जाता है, तभी भी एक्स ऐप काम रहता है. मीम में एक व्यक्ति को एक्स दिखाया गया है, जो ऊपर बैठा है और नीचे बहुत सारे लोग परेशान हालत में खड़े दिख रहे हैं. इसके अलावा मक्स ने अपने एक पुराने एक्स पोस्ट को दाबारा शेयर किया, जिसमें उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की तुलना मैक्रोहार्ड से की थी.
एंटी-वायरस ही वायरस है...
माइक्रोसॉफ्ट का मजाक उड़ाने में मस्क यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने एक यूजर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि सर्वर डाउन के पीछे एंटी वायरस (क्राउडस्ट्राइक) ही वायरस है.
यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट आउटेज, एयरलाइन सिस्टम हुआ नॉर्मल: उड्डयन राज्य मंत्री