काठमांडू : उत्तरी नेपाल में गुरुवार को 4.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप के झटके राजधानी काठमांडू और पड़ोसी जिलों में लोगों ने महसूस किए.
राष्ट्रीय भूकंपीय अनुसंधान केंद्र (NSRC) के अनुसार, भूकंप दोपहर 1.02 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र काठमांडू से 70 किलोमीटर उत्तर में सिंधुपालचौक जिले में था. काठमांडू और पड़ोसी जिलों में लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है.
एनएसआरसी के रिकॉर्ड के अनुसार, नेपाल में दर्ज किया गया यह 3 तीव्रता से अधिक का नौवां भूकंप था, जिनमें से आठ पिछले 20 दिनों में पश्चिमी नेपाल में आए थे.
विशेषज्ञों ने कहा कि पश्चिमी नेपाल में इन दिनों बड़े भूकंप का खतरा बढ़ रहा है. भूकंप का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए. इससे पहले नवंबर 2024 में नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान करीब 145 लोगों की मौत हो गई थी. यह भूकंप नेपाल के जजरकोट और रुकुम पश्चिम स्टूडियो में आया था. भूकंप से 140 अन्य लोग घायल भी हो गए थे.
बता दें कि अप्रैल 2023 में भी नेपाल में दो बार भूकंप आया था. इसमें एक अप्रैल 2023 को दोखला जिले के सूरी में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि भूकंप के झटके ओखलधुंगा, रमेच्छप, सिंधुपाल चौक और नुवाकोट जिलों के अलावा काठमांडू घाटी में भी महसूस किए गए थे.
ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह जोरों से कांपी धरती, 7 की तीव्रता से आया भूकंप, अलर्ट जारी