इस्लामाबाद: विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री जयशंकर और एससीओ के अन्य नेताओं का रात्रिभोज में स्वागत किया. इस दौरान जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाथ मिलाया.
23वां एससीओ शिखर सम्मेलन बुधवार को इस्लामाबाद में होने वाला है. जयशंकर पाकिस्तान में 24 घंटे से भी कम समय तक रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, जयशंकर आज रात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित अनौपचारिक रात्रिभोज में शामिल होंगे.
Islamabad: EAM Dr S Jaishankar and Pakistan PM Shehbaz Sharif shake hands as the latter welcomes EAM and other SCO Council Heads of Government to a dinner hosted by him.
— ANI (@ANI) October 15, 2024
EAM is in Pakistan to participate in the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government. pic.twitter.com/D0BsoMqpG5
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक एससीओ के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की 23वीं बैठक 16 अक्टूबर 2024 को इस्लामाबाद में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. यह संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होती है."
एससीओ की 23वीं बैठक में जयशंकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. बयान में कहा गया है, "भारत एससीओ में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है, जिसमें एससीओ ढांचे के भीतर विभिन्न तंत्र और पहल शामिल हैं."
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar arrives in Rawalpindi, Pakistan for the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government.
— ANI (@ANI) October 15, 2024
(Source: PTV) pic.twitter.com/BMIxwWWINk
विदेश मंत्री ने कहा है कि जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा नहीं होगी, उनकी यात्रा बहुपक्षीय कार्यक्रम एससीओ शिखर सम्मेलन 2024 को लेकर है. जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि वह केवल एससीओ का प्रमुख सदस्य होने के नाते पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं.
दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों में जारी तनाव के बीच यह पिछले कई वर्षों में भारत की ओर से पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.
यह भी पढ़ें- जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा: क्या भारत-पाक संबंध फिर से पटरी आ पर सकते हैं? जानें विशेषज्ञों की राय