ETV Bharat / international

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डिनर पर जयशंकर का स्वागत किया, दोनों नेताओं ने मिलाया हाथ - SCO MEETING

Jaishankar in Islamabad: एससीओ सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद गए विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के डिनर में शामिल हुए.

EAM Dr S Jaishankar arrives in Islamabad
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने डिनर में जयशंकर का किया स्वागत (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 15, 2024, 4:55 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 9:22 PM IST

इस्लामाबाद: विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री जयशंकर और एससीओ के अन्य नेताओं का रात्रिभोज में स्वागत किया. इस दौरान जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाथ मिलाया.

23वां एससीओ शिखर सम्मेलन बुधवार को इस्लामाबाद में होने वाला है. जयशंकर पाकिस्तान में 24 घंटे से भी कम समय तक रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, जयशंकर आज रात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित अनौपचारिक रात्रिभोज में शामिल होंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक एससीओ के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की 23वीं बैठक 16 अक्टूबर 2024 को इस्लामाबाद में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. यह संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होती है."

एससीओ की 23वीं बैठक में जयशंकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. बयान में कहा गया है, "भारत एससीओ में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है, जिसमें एससीओ ढांचे के भीतर विभिन्न तंत्र और पहल शामिल हैं."

विदेश मंत्री ने कहा है कि जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा नहीं होगी, उनकी यात्रा बहुपक्षीय कार्यक्रम एससीओ शिखर सम्मेलन 2024 को लेकर है. जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि वह केवल एससीओ का प्रमुख सदस्य होने के नाते पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं.

दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों में जारी तनाव के बीच यह पिछले कई वर्षों में भारत की ओर से पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.

यह भी पढ़ें- जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा: क्या भारत-पाक संबंध फिर से पटरी आ पर सकते हैं? जानें विशेषज्ञों की राय

इस्लामाबाद: विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री जयशंकर और एससीओ के अन्य नेताओं का रात्रिभोज में स्वागत किया. इस दौरान जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाथ मिलाया.

23वां एससीओ शिखर सम्मेलन बुधवार को इस्लामाबाद में होने वाला है. जयशंकर पाकिस्तान में 24 घंटे से भी कम समय तक रहेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, जयशंकर आज रात पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित अनौपचारिक रात्रिभोज में शामिल होंगे.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह बैठक एससीओ के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की 23वीं बैठक 16 अक्टूबर 2024 को इस्लामाबाद में पाकिस्तान की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. यह संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होती है."

एससीओ की 23वीं बैठक में जयशंकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. बयान में कहा गया है, "भारत एससीओ में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है, जिसमें एससीओ ढांचे के भीतर विभिन्न तंत्र और पहल शामिल हैं."

विदेश मंत्री ने कहा है कि जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा नहीं होगी, उनकी यात्रा बहुपक्षीय कार्यक्रम एससीओ शिखर सम्मेलन 2024 को लेकर है. जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि वह केवल एससीओ का प्रमुख सदस्य होने के नाते पाकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं.

दोनों पड़ोसियों के बीच संबंधों में जारी तनाव के बीच यह पिछले कई वर्षों में भारत की ओर से पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.

यह भी पढ़ें- जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा: क्या भारत-पाक संबंध फिर से पटरी आ पर सकते हैं? जानें विशेषज्ञों की राय

Last Updated : Oct 15, 2024, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.