टोक्यो: विदेश मंत्री एस जयशंकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को जापान पहुंचे. जापान और मार्शल द्वीप गणराज्य में भारत के राजदूत सिबी जॉर्ज ने उनका स्वागत किया. जापान में भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे.'
#WATCH | Tokyo, Japan | While speaking at the unveiling of Mahatma Gandhi's bust in Edogawa, EAM S Jaishankar says, " ...at a time when we are seeing so many conflicts in the world, so many tensions, so much polarization, so much bloodshed - it's very important, mahatma gandhi's… pic.twitter.com/M1J1wcA5bJ
— ANI (@ANI) July 28, 2024
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा कि चारों देशों के विदेश मंत्री क्वाड एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे और अब तक हासिल की गई उपलब्धियों का जायजा लेंगे. जायसवाल ने कहा, 'विदेश मंत्री क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए जापान का दौरा करेंगे. क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक 29 जुलाई को है.'
बैठक में नेता उसी बात को आगे बढ़ाएंगे जिस पर नेताओं, प्रधानमंत्री, देश के राष्ट्रपतियों ने पिछली बार हिरोशिमा में बैठक के दौरान सहमति जताई थी, और उसके बाद न्यूयॉर्क में भी बैठक हुई थी. इसलिए यह एक अच्छा अवसर है. यह उनके लिए क्वाड एजेंडे को आगे बढ़ाने और अब तक हासिल की गई सभी उपलब्धियों का जायजा लेने का एक मूल्यवान अवसर है.
ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों और व्यापार विभाग के अनुसार क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच एक कूटनीतिक साझेदारी है जो एक खुले, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह समावेशी और लचीला भी है.