ETV Bharat / health

बरसात में दूध वाली चाय : इतने सारे नुकसान हो सकते हैं ज्यादा चाय पीने से - Milk Tea Side Effects

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 5:57 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 6:12 AM IST

Milk Tea Side Effects : चाय के शौकीनों के लिए चाय बिल्कुल अमृत जैसी होती है. बरसात के मौसम में चाय पीने का अपना अलग ही मजा होता है, लेकिन जानकार तथा चिकित्सक यह भी मानते हैं कि दूध वाली चाय के बहुत ज्यादा मात्रा में सेवन से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं.

Milk Tea Side Effects IN RAINY SEASON AND PRECAUTIONS TO CONSUMING TEA DURING MONSOON
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

हैदराबाद: आजकल चाय के बहुत से प्रकार चलन में हैं जैसे ग्रीन टी, लेमन टी, हर्ब्स टी, फ्लॉवर टी, डिटॉक्स टी, आदि, लेकिन दूध वाली पारंपरिक चाय के ज्यादातर मुरीदों के लिए दूध वाली चाय की जगह कोई और चाय नहीं ले पाती है. वैसे तो मौसम चाहे जो भी हो, चाय की चाह रखने वालों के लिए दूध वाली चाय हर मौसम-हर समय आनंद ही देती हैं लेकिन खासतौर पर बरसात के मौसम में चाय पीने का मजा अलग ही आता है. जिसके चलते बहुत से लोग दिन में कई कप चाय पी लेते हैं. लेकिन जानकार मानते हैं कि यह आदत या दूध वाली चाय का बहुत ज्यादा सेवन कभी-कभी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है.

MILK TEA SIDE EFFECTS IN RAINY SEASON AND PRECAUTIONS TO CONSUMING TEA DURING MONSOON
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

बरसात में दूध वाली चाय का आकर्षण
बरसात के मौसम में ठंडक और नमी के कारण गर्म चाय पीना आरामदायक और सुखद लगता है. इस पर यदि दूध वाली चाय में अदरक, इलायची और तुलसी जैसी सामग्री डाली गई हो तो यह और भी स्वादिष्ट हो जाती है. लेकिन, किसी भी चीज का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और दूध वाली चाय भी इससे अछूती नहीं है. मुंबई की पोषण एवं आहार विशेषज्ञ रुशेल जॉर्ज बताती है कि दिन में कई बार बहुत ज्यादा मात्रा में दूध वाली ज्यादा चाय पत्ती वाली और सब कुछ एक साथ मिलाकर बहुत देर तक पकी हुई चाय पीने के शरीर पर कभी-कभी नुकसानदायक प्रभाव नजर आ सकते हैं. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

MILK TEA SIDE EFFECTS IN RAINY SEASON AND PRECAUTIONS TO CONSUMING TEA DURING MONSOON
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

पाचन समस्याएं:
अधिक मात्रा में दूध वाली चाय पीने से गैस, ब्लोटिंग और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. विशेषतौर पर बरसात के मौसम में एक तो पहले से ही पाचन तंत्र काफी संवेदनशील होता है, ऐसे में यदि किसी भी कारण से बहुत ज्यादा बार चाय पी जाय तो यह व्यक्ति में पाचनतंत्र से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन सकता है.वैसे भी ज्यादातर चिकित्सक गैस-एसिडिटी के मरीजों को दूध वाली चाय के ज्यादा सेवन से परहेज की सलाह भी देते हैं.

MILK TEA SIDE EFFECTS IN RAINY SEASON AND PRECAUTIONS TO CONSUMING TEA DURING MONSOON
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

हड्डियों पर प्रभाव:
दूध वाली चाय में टैनिन और कैफीन होते हैं जो शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को बाधित कर सकते हैं. इसका प्रभाव हड्डियों की सेहत पर पड़ सकता है. अधिक मात्रा में चाय पीने से हड्डियां कमजोर भी हो सकती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है.

Milk Tea Side Effects
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

नींद पर प्रभाव:
चाय में कैफीन होता है, जो तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करता है. अधिक मात्रा में कैफीन के सेवन से नींद में समस्या हो सकती है. रात में चाय पीने से नींद की गुणवत्ता खराब हो सकती है, जिससे अगली सुबह थकान महसूस हो सकती है.

दांतों पर प्रभाव:
दूध वाली चाय में मौजूद चीनी दांतों के लिए हानिकारक हो सकती है. इसका अधिक सेवन करने से दांतों पर कैविटी और प्लाक बनने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा, चाय में टैनिन भी होते हैं जो दांतों पर धब्बे बना सकते हैं.

वजन बढ़ना:
बरसात के मौसम में शारीरिक गतिविधि कम हो जाती है. इस पर दूध और चीनी से बनी चाय में काफी कैलोरी होती है. ऐसे में इस मौसम में बिना किसी अतिरिक्त प्रयास कैलोरी बर्न करना कठिन हो जाता है. इन कारणों से इस मौसम में बहुत ज्यादा चाय पीने से वजन बढ़ने की संभावना हो सकती हैं.

Milk Tea Side Effects
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

सावधानियां और उपाय

  • वह बताती हैं कि यदि बरसात के मौसम में बिना सेहत को नुकसान पहुंचाए चाय का आनंद लेना हो तो कुछ सावधानियां बरतना लाभकारी हो सकता है.
  • संयम बरतें और दूध वाली चाय का सेवन सीमित मात्रा में करें.
  • चाय चीनी की मात्रा कम करें और इसके स्थान पर स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों का उपयोग करें.
  • चाय की पत्ती को बहुत ज्यादा पकाने से बचे .
  • चाय में अदरक, तुलसी, और इलायची जैसी स्वास्थ्यवर्धक सामग्री डालें.
  • यदि चाय का सेवन किसी भी कारण से ज्यादा मात्रा में हो रहा हो चाय के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी भी पिएं ताकि पाचन तंत्र स्वस्थ रहे.
  • जहां तक संभव हो शाम व रात में चाय का सेवन कम ही करें ताकि नींद पर असर न पड़े. Milk Tea Side Effects , Tea Side Effects , Chay Se Nuksan , Tea Consumption In Rainy Season , Consuming Tea During Monsoon , Tea Good Or Bad , Chai Ke Nuksan

ये भी पढ़ें-

Ban On Tea : टी लवर्स के लिए बुरी खबर! चाय पर लटकी बैन की तलवार, एक्शन में FSSAI

Pregnancy care Tips : गर्भावस्था के दौरान अनदेखा न करें इस बात को

हैदराबाद: आजकल चाय के बहुत से प्रकार चलन में हैं जैसे ग्रीन टी, लेमन टी, हर्ब्स टी, फ्लॉवर टी, डिटॉक्स टी, आदि, लेकिन दूध वाली पारंपरिक चाय के ज्यादातर मुरीदों के लिए दूध वाली चाय की जगह कोई और चाय नहीं ले पाती है. वैसे तो मौसम चाहे जो भी हो, चाय की चाह रखने वालों के लिए दूध वाली चाय हर मौसम-हर समय आनंद ही देती हैं लेकिन खासतौर पर बरसात के मौसम में चाय पीने का मजा अलग ही आता है. जिसके चलते बहुत से लोग दिन में कई कप चाय पी लेते हैं. लेकिन जानकार मानते हैं कि यह आदत या दूध वाली चाय का बहुत ज्यादा सेवन कभी-कभी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है.

MILK TEA SIDE EFFECTS IN RAINY SEASON AND PRECAUTIONS TO CONSUMING TEA DURING MONSOON
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

बरसात में दूध वाली चाय का आकर्षण
बरसात के मौसम में ठंडक और नमी के कारण गर्म चाय पीना आरामदायक और सुखद लगता है. इस पर यदि दूध वाली चाय में अदरक, इलायची और तुलसी जैसी सामग्री डाली गई हो तो यह और भी स्वादिष्ट हो जाती है. लेकिन, किसी भी चीज का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है और दूध वाली चाय भी इससे अछूती नहीं है. मुंबई की पोषण एवं आहार विशेषज्ञ रुशेल जॉर्ज बताती है कि दिन में कई बार बहुत ज्यादा मात्रा में दूध वाली ज्यादा चाय पत्ती वाली और सब कुछ एक साथ मिलाकर बहुत देर तक पकी हुई चाय पीने के शरीर पर कभी-कभी नुकसानदायक प्रभाव नजर आ सकते हैं. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

MILK TEA SIDE EFFECTS IN RAINY SEASON AND PRECAUTIONS TO CONSUMING TEA DURING MONSOON
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

पाचन समस्याएं:
अधिक मात्रा में दूध वाली चाय पीने से गैस, ब्लोटिंग और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. विशेषतौर पर बरसात के मौसम में एक तो पहले से ही पाचन तंत्र काफी संवेदनशील होता है, ऐसे में यदि किसी भी कारण से बहुत ज्यादा बार चाय पी जाय तो यह व्यक्ति में पाचनतंत्र से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन सकता है.वैसे भी ज्यादातर चिकित्सक गैस-एसिडिटी के मरीजों को दूध वाली चाय के ज्यादा सेवन से परहेज की सलाह भी देते हैं.

MILK TEA SIDE EFFECTS IN RAINY SEASON AND PRECAUTIONS TO CONSUMING TEA DURING MONSOON
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

हड्डियों पर प्रभाव:
दूध वाली चाय में टैनिन और कैफीन होते हैं जो शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को बाधित कर सकते हैं. इसका प्रभाव हड्डियों की सेहत पर पड़ सकता है. अधिक मात्रा में चाय पीने से हड्डियां कमजोर भी हो सकती हैं और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है.

Milk Tea Side Effects
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

नींद पर प्रभाव:
चाय में कैफीन होता है, जो तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करता है. अधिक मात्रा में कैफीन के सेवन से नींद में समस्या हो सकती है. रात में चाय पीने से नींद की गुणवत्ता खराब हो सकती है, जिससे अगली सुबह थकान महसूस हो सकती है.

दांतों पर प्रभाव:
दूध वाली चाय में मौजूद चीनी दांतों के लिए हानिकारक हो सकती है. इसका अधिक सेवन करने से दांतों पर कैविटी और प्लाक बनने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा, चाय में टैनिन भी होते हैं जो दांतों पर धब्बे बना सकते हैं.

वजन बढ़ना:
बरसात के मौसम में शारीरिक गतिविधि कम हो जाती है. इस पर दूध और चीनी से बनी चाय में काफी कैलोरी होती है. ऐसे में इस मौसम में बिना किसी अतिरिक्त प्रयास कैलोरी बर्न करना कठिन हो जाता है. इन कारणों से इस मौसम में बहुत ज्यादा चाय पीने से वजन बढ़ने की संभावना हो सकती हैं.

Milk Tea Side Effects
कॉन्सेप्ट इमेज (IANS)

सावधानियां और उपाय

  • वह बताती हैं कि यदि बरसात के मौसम में बिना सेहत को नुकसान पहुंचाए चाय का आनंद लेना हो तो कुछ सावधानियां बरतना लाभकारी हो सकता है.
  • संयम बरतें और दूध वाली चाय का सेवन सीमित मात्रा में करें.
  • चाय चीनी की मात्रा कम करें और इसके स्थान पर स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों का उपयोग करें.
  • चाय की पत्ती को बहुत ज्यादा पकाने से बचे .
  • चाय में अदरक, तुलसी, और इलायची जैसी स्वास्थ्यवर्धक सामग्री डालें.
  • यदि चाय का सेवन किसी भी कारण से ज्यादा मात्रा में हो रहा हो चाय के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी भी पिएं ताकि पाचन तंत्र स्वस्थ रहे.
  • जहां तक संभव हो शाम व रात में चाय का सेवन कम ही करें ताकि नींद पर असर न पड़े. Milk Tea Side Effects , Tea Side Effects , Chay Se Nuksan , Tea Consumption In Rainy Season , Consuming Tea During Monsoon , Tea Good Or Bad , Chai Ke Nuksan

ये भी पढ़ें-

Ban On Tea : टी लवर्स के लिए बुरी खबर! चाय पर लटकी बैन की तलवार, एक्शन में FSSAI

Pregnancy care Tips : गर्भावस्था के दौरान अनदेखा न करें इस बात को

Last Updated : Jul 13, 2024, 6:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.