ETV Bharat / entertainment

राम चरण और राजमौली ने की थी 'जिगरा' के ट्रेलर की तारीफ, आलिया भट्ट ने कहा- मेरे लिए आप... - Alia Bhatt - ALIA BHATT

Alia Bhatt Jigra Trailer : राम चरण और राजमौली ने आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म जिगरा का ट्रेलर देख अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. इस पर अब आलिया भट्ट ने दोनों का दिल से आभार जताया है.

Alia Bhatt
राम चरण और राजमौली (Movie Poster/IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 30, 2024, 3:29 PM IST

हैदराबाद: आलिया भट्ट और वैदांग रैना स्टारर अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जिगरा' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. आलिया के फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को जिगरा का ट्रेलर जबरदस्त लगा है. इसमें साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजामौली और आरआरआर स्टार राम चरण का नाम भी शामिल है. राम चरण और राजामौली ने जिगरा का ट्रेलर देख इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. राम चरण और राजामौली ने फिल्म जिगरा के ट्रेलर को शानदार बताया है. अब आलिया भट्ट ने राम चरण और राजामौली की तारीफ पर अपना रिेक्शन दिया है.

राम चरण ने की तारीफ

राम चरण ने जिगरा के ट्रेलर की तारीफ अपने एक्स हैंडल पर की थी. राम चरण ने लिखा था, 'जिगरा ट्रेलर देखने में बेहद शानदार है, यह आपको इमोशनल सफर की सैर कराता है, आलिया भट्ट और फिल्म की पूरी टीम को मेरी ओर से बधाई, आशा करता हूं फिल्म ब्लॉकबस्टर हो'.

राजामौली भी हुए आलिया के मुरीद

बाहुबली और आरआरआर जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने आलिया की फिल्म जिगरा के ट्रेलर देख अपने एक्स हैंडस पर लिखा है, आलिया हमेशा अपने अभिनय से अपनी ओर खींचती हैं और ऐसा ही उन्होंने फिल्म जिगरा में दिखाया है, जिगरा एक इमोशनल फिल्म दिखती है, आपको और आपकी पूरी टीम को बधाई'.

आलिया भट्ट ने कहा थैंक्यू

राम चरण और राजामौली जैसे मेगा सिनेमा पर्सनैलिटी से मुंह से फिल्म जिगरी की तारीफ सुन आलिया भट्ट सातवें आसमान पर हैं. आलिया ने भी राम चरण और राजामौली को जिगरा में उनके अभिनय की तारीफ के लिए शुक्रिया कहा है. आलिया ने लिखा है, आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है. बता दें, साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर में आलिया भट्ट ने राम चरण की पत्नी का रोल प्ले किया था.

ये भी पढ़ें :

भाई के लिए खाई गोलियां, नस काटने के लिए भी तैयार 'अंकुर की बहन' 'सत्या', धांसू है आलिया भट्ट की 'जिगरा' का ट्रेलर - Jigra Trailer Out


'इमोशनल रोलरकोस्टर', राम चरण ने आलिया भट्ट की 'जिगरा' का तेलुगू ट्रेलर किया जारी, स्पेशल नोट के साथ टीम को दी शुभकामनाएं - Jigra Telugu Trailer


हैदराबाद: आलिया भट्ट और वैदांग रैना स्टारर अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जिगरा' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. आलिया के फैंस के साथ-साथ सेलेब्स को जिगरा का ट्रेलर जबरदस्त लगा है. इसमें साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजामौली और आरआरआर स्टार राम चरण का नाम भी शामिल है. राम चरण और राजामौली ने जिगरा का ट्रेलर देख इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. राम चरण और राजामौली ने फिल्म जिगरा के ट्रेलर को शानदार बताया है. अब आलिया भट्ट ने राम चरण और राजामौली की तारीफ पर अपना रिेक्शन दिया है.

राम चरण ने की तारीफ

राम चरण ने जिगरा के ट्रेलर की तारीफ अपने एक्स हैंडल पर की थी. राम चरण ने लिखा था, 'जिगरा ट्रेलर देखने में बेहद शानदार है, यह आपको इमोशनल सफर की सैर कराता है, आलिया भट्ट और फिल्म की पूरी टीम को मेरी ओर से बधाई, आशा करता हूं फिल्म ब्लॉकबस्टर हो'.

राजामौली भी हुए आलिया के मुरीद

बाहुबली और आरआरआर जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने आलिया की फिल्म जिगरा के ट्रेलर देख अपने एक्स हैंडस पर लिखा है, आलिया हमेशा अपने अभिनय से अपनी ओर खींचती हैं और ऐसा ही उन्होंने फिल्म जिगरा में दिखाया है, जिगरा एक इमोशनल फिल्म दिखती है, आपको और आपकी पूरी टीम को बधाई'.

आलिया भट्ट ने कहा थैंक्यू

राम चरण और राजामौली जैसे मेगा सिनेमा पर्सनैलिटी से मुंह से फिल्म जिगरी की तारीफ सुन आलिया भट्ट सातवें आसमान पर हैं. आलिया ने भी राम चरण और राजामौली को जिगरा में उनके अभिनय की तारीफ के लिए शुक्रिया कहा है. आलिया ने लिखा है, आपका सपोर्ट मेरे लिए बहुत मायने रखता है. बता दें, साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर में आलिया भट्ट ने राम चरण की पत्नी का रोल प्ले किया था.

ये भी पढ़ें :

भाई के लिए खाई गोलियां, नस काटने के लिए भी तैयार 'अंकुर की बहन' 'सत्या', धांसू है आलिया भट्ट की 'जिगरा' का ट्रेलर - Jigra Trailer Out


'इमोशनल रोलरकोस्टर', राम चरण ने आलिया भट्ट की 'जिगरा' का तेलुगू ट्रेलर किया जारी, स्पेशल नोट के साथ टीम को दी शुभकामनाएं - Jigra Telugu Trailer


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.