कोलकाता: बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी पर बीती रात बदमाशों ने हमला कर दिया. यह हमला कोलकाता में ही उस वक्त हुआ है, जब पूरे देश में ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता रेप केस को लेकर रोष है. पायल मुखर्जी ने बीती रात सोशल मीडिया पर खुद पर हुए हमले का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पायल मुखर्जी ने दिखाया है कि कैसे हमलावरों ने उनकी कार को तोड़फोड़ दिया है. इस वीडियो में पायल बहुत सहमी और डरी हुईं दिख रही हैं.
पायल मुखर्जी ने सुनाई आपबीती
पायल मुखर्जी ने अपने वीडियो में बताया है, मैं कोलकाता के साउथ एवेन्यू से गुजर रही थी, तभी अचानक एक बाइक सवार ने कार में टक्कर मारी, इसके बाद वो मुझे कार का शीशा नीचे करने को कहता है, जब मैंने शीशा नीचे नहीं किया तो उसने मुक्का मार कर मेरी कार का शीशा तोड़ दिया और फिर कार में सफेद पाउडर छोड़ दिया.'. पायल अपनी वीडियो में रोती हुई भी दिख रही हैं. पायल का चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है, गनीमत है कि पुलिस ने मौके पर ही बाइक चालक को रंगे हाथ पकड़ लिया.
पायल मुखर्जी के बारे में
पायल बंगाली सिनेमा ही नहीं बल्कि साउथ फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं. पायल लंबे समय से सिनेमा से जुड़ी हुई है. पायल द सीवेज ऑफ रोबिनहुड, गिरगिट और श्रीरंगपुरम जैसी फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं. पायल की अपकमिंग फिल्मों में अंतर युद्ध, इन सर्च ऑफ सनशाइन, नॉन स्टॉप धमाल और पुल्लू जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म नॉन स्टॉप धमाल में राजपाल यादव भी होंगे. साल 2017 से फिल्मों में एक्टिव पायल मुखर्जी के साथ ऐसा हादसा हो जाएगा उन्होंने सोचा भी नहीं था.
सोशल मीडिया प्रोफाइल
पायल मुखर्जी इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी खूबसूरत और सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पायल को इंस्टाग्राम पर 2.2 लाख फैंस फॉलो करते हैं. पायल को हाल ही में अल्तमश फरिदी के सॉन्ग में देखा गया था. आपको बता दें, पायल ने भी कोलकाता रेप केस पर रिएक्ट किया था. पायल ने सोशल मीडिया पर इस केस में कोर्ट से आया वीडियो शेयर किया था और देश में आए दिन हो रहे बलात्कार पर निराशा जाहिर की थी.
ये भी पढ़ें : |