मुंबई: 'भूल भुलैया 3' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल करते नजर आएंगे. फैंस फिल्म के नए अपडेट के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइडेट हैं. उनके इस एक्साइटमेंट पर ब्रेक लगाते हुए मेकर्स ने आज, 12 जनवरी को बड़ा अपडेट साझा किया है. उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है. साथ ही फिल्म में 'ओजी मंजुलिका' की एंट्री के बारे में भी जानकारी दी है.
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने वैलेंटाइन वीक पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. हग डे पर दोनों स्टार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'भूल भुलैया 3' के टीजर के साथ रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है. विद्या बालन और कार्तिक आर्यन की 'मेरे ढोलना' गाने पर डांस करते हुए एक संयुक्त क्लिप साझा करते हुए, एक्टर ने0 घोषणा की कि एक्ट्रेस भूल भुलैया 3 में वापसी कर रही है.
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन ने 'भूल भुलैया 3' का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'और ऐसा हो रहा है. ओजी मंजुलिका भूलभुलैया की दुनिया में वापस आ रही हैं. विद्या बालन का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. इस दिवाली धूम मचने वाली है भूल भुलैया 3.'
फैंस रिएक्शन्स
'भूल भुलैया 3' का नया वीडियो सामने आते ही फैंस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. एक फैन ने लिखा है, 'अब अक्षय कुमारजी को भी वापस ले लो'. एक ने लिखा है, 'भाई साहब ये हुई न वापसी'. एक फैन ने कमेंट किया है, 'उसे बोर्ड पर आपका स्वागत करना चाहिए.. क्योंकि वह भूल भुलैया सीरीज की ओरिजिनल क्वीन है'. एक कार्तिक फैन ने लिखा है, 'रूह बाबा बनाम मंजुलिका' नेक्स्ट लेवल स्केयरिंग और एक्साइटिंग होने वाला है'. फिलहाल फैंस और दर्शक 'रूह बाबा' वर्सेस 'ओजी मंजुलिका' की आने वाली इस फिल्म को इस दिवाली सिनेमाघरों में देख पाएंगे.