हैदराबाद : दुनिया के सबसे अमीर एक्टर शाहरुख खान का रुतबा पूरी दुनिया में हैं. शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग जो देखता है हैरान हो जाता है. शाहरुख उन वर्ल्डवाइड फेमस स्टार्स में से एक हैं, जिनकी गिनती दुनिया के नक्शे पर होती है. शाहरुख खान इन दिनों अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के चलते चर्चा में हैं. केकेआर इस आईपीएल अच्छा खेल रही है और फाइनल में जगह बनाने की ओर अग्रसर है. इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख एक बस में सफर करते नजर आ रहे हैं.
बता दें, यह कोई आम बस नहीं हैं, दरअसल यह एक एयरपोर्ट बस है, जो पैसेंजर को प्लेन तक ले जाने में मदद करती है. इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान अकेले सफर करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख खान को ब्लैक आउट में देखा जा रहा है और उन्होंने अनपे कंधे पर एक बैग लटका रखा है. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब शाहरुख खान के फैंस इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, यो तो डुप्लीकेट शाहरुख खान हैं. एक फैन ने लिखा है, बादशाह इन द बस.' बता दें, शाहरुख का यह वीडियो उनके फैंस के बीच खूब प्यार भी बटोर रहा है. शाहरुख खान की टीम केकेआर की बात करें तो उसका विजयरथ रुक-रुक कर चल रहा है, लेकिन यह माना जा रहा है कि केकेआर टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब होगी.
वहीं, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म पठान, जवान और डंकी के बाद अब शाहरुख का साल 2024 में कितना डंका बजता है, देखना बाकी है. साल 2024 आधा बीत चुका है, लेकिन अभी तक एक्टर ने अपनी किसी फिल्म का एलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : शाहरुख खान के मुरीद हुए गौतम गंभीर, 'किंग खान' को बताया 'बेस्ट टीम ऑनर' - Shah Rukh Khan |