मुंबई: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर ने मुंबई में अपने नए कृष्णा राज बंगले की कंस्ट्रक्शन साइट को विजिट किया. उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपने अंडर कंस्ट्रक्शन आशियाने का दौरा किया. रणबीर और आलिया दोनों को उनकी मां नीतू कपूर ने भी जॉइन किया. नीतू के आते ही आलिया ने उन्हें गले से लगाया. सोशल मीडिया पर उनकी विजिट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं.
वर्कफ्रंंट की बात करें तो आलिया भट्ट वासन बाला की 'जिगरा' के लिए तैयारी कर रही हैं, जिसमें उनके को-स्टार वेदांग रैना हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने को-स्टार के साथ स्पष्ट स्नैपशॉट शेयर किए, जो सिंगापुर की शूटिंग खत्म होने के थे. करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया भट्ट की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, जिगरा एक दिलचस्प जेल-ब्रेक थ्रिलर फिल्म का दावा करती है. 27 सितंबर, 2024 की डेट इसकी रिलीज के लिए फाइनल की गई हैं. आलिया पिछली बार रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आई थी.
वहीं रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें 'एनिमल' में देखा गया था जो हिट साबित हुई थी. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर जैसे सितारों ने स्क्रीन शेयर की थी. वहीं अब उनकी नितेश तिवारी की रामायण में राम का रोल प्ले करने की खबरें हैं. इसके अलावा आलिया और रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' में भी दिखाई देंगे. यह फिल्म क्रिसमस 2025 में रिलीज होगी.