ETV Bharat / entertainment

WATCH : भाभी जी कहने पर शर्म से लाल हुईं रकुल प्रीत सिंह, वीडियो में देखें क्या बोले दूल्हे राजा जैकी

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani Wedding : दुल्हन के लिबास में खड़ी जब पैप्स ने रकुल प्रीत सिंह को भाभी कहना शुरू किया तो देखें एक्ट्रेस ने कैसे किया रिएक्ट

भाभी जी कहने पर शर्म से लाल हुईं रकुल प्रीत सिंह
भाभी जी कहने पर शर्म से लाल हुईं रकुल प्रीत सिंह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 11:27 AM IST

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने बीती 21 फरवरी को सात फेरे लेकर एक-दूजे से जन्म-जन्म का साथ बांध लिया है. रकुल और जैकी ने अपने ड्रीम वेडिंग वेन्यू गोवा में अपने परिजन, रिश्तेदार और स्टार गेस्ट के बीच शादी रचाई और फिर उनका आशीर्वाद लिया है. शादी रचाने के बाद रकुल-जैकी ने वेडिंग वेन्यू के बाहर इंतजार कर रहे पैपाराजी को अपनी पहली झलक दिखलाई और फिर जमकर पोज दिए. रकुल-जैकी इस दौरान काफी सहमे से लग रहे थे और फिर कुछ ऐसा हुआ कि रकुल प्रीत सिंह शरमा कर खुशी से लाल हो गईं.

क्या हुआ था आखिर?

दरअसल, जब जैकी अपनी नई-नवेली दुल्हन को पैप्स के सामने ले गए तो उनसे कहा आज को मैम नहीं बोलोगे. तो इस पर पैप्स ने कहा नहीं.. इसके बाद पैपाराजी ने दुल्हन के लिबास में खड़ीं रकुल को भाभी-भाभी कहना शुरू कर दिया और फिर रकुल ऐसा सुनकर शर्म से लाल हो गईं और मुस्कुराती रहीं. बता दें, रकुल और जैकी ने शादी में पिंक और आइवरी कंस्ट्रास्ट में वेडिंग कॉस्ट्यूम पहना था. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और फैंस भी रकुल को भाभी-भाभी कहकर बुला रहे हैं.

रकुल जैकी की शादी में स्टार्स गेस्ट

बता दें, रकुल और जैकी की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स ने दस्तक दी थी. इसमें अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, ताहिरा कश्यप, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत कई स्टार्स रकुल-जैकी की शादी के गवाह बने थे. वहीं, वरुण धवन अपनी प्रेग्नेंट पत्नी नताशा दलाल को भी गोवा शादी में लेकर गए थे.

ये भी पढे़ं : भूमि पेडनेकर ने न्यूली वेड कपल रकुल-जैकी संग शेयर कीं शादी की 'मैजिकल' तस्वीरें, देखें

मुंबई: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने बीती 21 फरवरी को सात फेरे लेकर एक-दूजे से जन्म-जन्म का साथ बांध लिया है. रकुल और जैकी ने अपने ड्रीम वेडिंग वेन्यू गोवा में अपने परिजन, रिश्तेदार और स्टार गेस्ट के बीच शादी रचाई और फिर उनका आशीर्वाद लिया है. शादी रचाने के बाद रकुल-जैकी ने वेडिंग वेन्यू के बाहर इंतजार कर रहे पैपाराजी को अपनी पहली झलक दिखलाई और फिर जमकर पोज दिए. रकुल-जैकी इस दौरान काफी सहमे से लग रहे थे और फिर कुछ ऐसा हुआ कि रकुल प्रीत सिंह शरमा कर खुशी से लाल हो गईं.

क्या हुआ था आखिर?

दरअसल, जब जैकी अपनी नई-नवेली दुल्हन को पैप्स के सामने ले गए तो उनसे कहा आज को मैम नहीं बोलोगे. तो इस पर पैप्स ने कहा नहीं.. इसके बाद पैपाराजी ने दुल्हन के लिबास में खड़ीं रकुल को भाभी-भाभी कहना शुरू कर दिया और फिर रकुल ऐसा सुनकर शर्म से लाल हो गईं और मुस्कुराती रहीं. बता दें, रकुल और जैकी ने शादी में पिंक और आइवरी कंस्ट्रास्ट में वेडिंग कॉस्ट्यूम पहना था. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और फैंस भी रकुल को भाभी-भाभी कहकर बुला रहे हैं.

रकुल जैकी की शादी में स्टार्स गेस्ट

बता दें, रकुल और जैकी की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स ने दस्तक दी थी. इसमें अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, ताहिरा कश्यप, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा समेत कई स्टार्स रकुल-जैकी की शादी के गवाह बने थे. वहीं, वरुण धवन अपनी प्रेग्नेंट पत्नी नताशा दलाल को भी गोवा शादी में लेकर गए थे.

ये भी पढे़ं : भूमि पेडनेकर ने न्यूली वेड कपल रकुल-जैकी संग शेयर कीं शादी की 'मैजिकल' तस्वीरें, देखें
Last Updated : Feb 22, 2024, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.