ETV Bharat / entertainment

WATCH : राधिका मर्चेंट ने 'दुल्हन' बन शाही अंदाज में ली एंट्री, छोटी बहू को देख भावुक हुए मुकेश-नीता अंबानी - अनंत राधिका प्री वेडिंग सेरेमनी

Radhika Merchant Dazzling Entry : अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट ने प्री-वेडिंग फेस्टिविटिज के आखिरी दिन शाही अंदाज में एंट्री ली और उन्हें देख मुकेश और नीता अंबानी के आंसू छलक पड़े. देखें वीडियो.

राधिका मर्चेंट ने दुल्हन बन
राधिका मर्चेंट ने दुल्हन बन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 10:21 AM IST

मुंबई : मुकेश अंबानी पैसों के मामले में जितने आसमान में हैं उतने वही इमोशंस और धरती से जुड़े इंसान भी नजर आते हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बिजनेस चलाने के साथ-साथ परिवार चलाने में भी आगे हैं. बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शाही शादी करने के बाद अब मुकेश अंबानी ने छोटे अनंत अंबानी की शादी में बाढ़ की तरह पैसा बहा रहे हैं. बता दें, मुकेश और नीता ने छोटे बेटे अनंत की शादी से पहले तीन दिनों का प्री-वेडिंग प्रोग्राम रखा और उसमें देसी और विदेशी सभी स्टार्स को नाचने-गाने के लिए बुलाया. इसमें 1 से 3 मार्च तक चली इस सेरेमनी में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिरा खान समेत कई विदेशी स्टार्स स्टेज पर अपना जलवा दिखाते नजर आए. वहीं, इन सबको इंतजार था अनंत और राधिका की जोड़ी के मिलन का.

स्लो मोड में राधिका की शानदार एंट्री

वहीं, राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत और शाही अंदाज में एक ब्राइडल की तरह एंट्री की. राधिका ने स्टेज पर बड़े ही धूम धमाक के साथ कई गानों पर एंट्री ली. राधिका की स्टेज पर हुई तो वहीं साइड में खड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस उनकी नजर उतार रही थीं. इसमें जाह्नवी कपूर समेत कई एक्ट्रेस नजर आईं. राधिका ने शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म कभी खुशी कभी गम के हिट सॉन्ग बोले चूड़ियां के स्लो वर्जन पर खूबसूरत एंट्री.

सास-ससुर की आंखों में आ गए आंसू

वहीं, राधिका की एंट्री रॉ में उनके सास-ससुर (नीता-मुकेश) भी खड़े थे. राधिका की खूबसूरत और यादगार एंट्री पर मुकेश-नीता की आंखों में आंसू छलक पड़े. वहीं, मुकेश-नीता के साथ राधिका के पेरेंट्स भी इमोशल दिखे.

ये भी पढ़ें :

WATCH : अनंत-राधिका प्री-वेडिंग: 'वीर जारा' के सॉन्ग पर पत्नी गौरी खान संग थिरके शाहरुख, फैंस बोले- 'बादशाह विद बेगम'

WATCH : बैक टू होम, अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से घर लौटे रणबीर-आलिया से विक्की-कैटरीना समेत ये सभी देसी-विदेशी गेस्ट


मुंबई : मुकेश अंबानी पैसों के मामले में जितने आसमान में हैं उतने वही इमोशंस और धरती से जुड़े इंसान भी नजर आते हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बिजनेस चलाने के साथ-साथ परिवार चलाने में भी आगे हैं. बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शाही शादी करने के बाद अब मुकेश अंबानी ने छोटे अनंत अंबानी की शादी में बाढ़ की तरह पैसा बहा रहे हैं. बता दें, मुकेश और नीता ने छोटे बेटे अनंत की शादी से पहले तीन दिनों का प्री-वेडिंग प्रोग्राम रखा और उसमें देसी और विदेशी सभी स्टार्स को नाचने-गाने के लिए बुलाया. इसमें 1 से 3 मार्च तक चली इस सेरेमनी में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिरा खान समेत कई विदेशी स्टार्स स्टेज पर अपना जलवा दिखाते नजर आए. वहीं, इन सबको इंतजार था अनंत और राधिका की जोड़ी के मिलन का.

स्लो मोड में राधिका की शानदार एंट्री

वहीं, राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत और शाही अंदाज में एक ब्राइडल की तरह एंट्री की. राधिका ने स्टेज पर बड़े ही धूम धमाक के साथ कई गानों पर एंट्री ली. राधिका की स्टेज पर हुई तो वहीं साइड में खड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस उनकी नजर उतार रही थीं. इसमें जाह्नवी कपूर समेत कई एक्ट्रेस नजर आईं. राधिका ने शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म कभी खुशी कभी गम के हिट सॉन्ग बोले चूड़ियां के स्लो वर्जन पर खूबसूरत एंट्री.

सास-ससुर की आंखों में आ गए आंसू

वहीं, राधिका की एंट्री रॉ में उनके सास-ससुर (नीता-मुकेश) भी खड़े थे. राधिका की खूबसूरत और यादगार एंट्री पर मुकेश-नीता की आंखों में आंसू छलक पड़े. वहीं, मुकेश-नीता के साथ राधिका के पेरेंट्स भी इमोशल दिखे.

ये भी पढ़ें :

WATCH : अनंत-राधिका प्री-वेडिंग: 'वीर जारा' के सॉन्ग पर पत्नी गौरी खान संग थिरके शाहरुख, फैंस बोले- 'बादशाह विद बेगम'

WATCH : बैक टू होम, अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग से घर लौटे रणबीर-आलिया से विक्की-कैटरीना समेत ये सभी देसी-विदेशी गेस्ट


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.