मुंबई: जूनियर एनटीआर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' के लिए अपना मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया. घर वापस जाने से पहले एक्टर को कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां उन्होंने अपने फैंस की ओर प्यारी सी मुस्कान बिखेरी. मैन ऑफ मास जूनियर एनटीआर के पास 2024 और 2025 के लिए कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं जिनमें से एक वॉर है जिसमें उनके को एक्टर ऋतिक रोशन हैं. एक्टर ने हाल ही में वॉर 2 का मुंबई शेड्यूल पूरा कर लिया है.
कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जूनियर एनटीआर
साउथ मेगास्टार को हाल ही में कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया. क्योंकि उनका 'वॉर 2' मुंबई शेड्यूल खत्म हो गया है. वह चमकीली मुस्कान बिखेरते नजर आए और उन्होंने डार्क ब्लू कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है. एनटीआर को तस्वीरों में पैपराजी को पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उनके फैंस ने इस पर अपने कई रिएक्शन दिए. एक ने लिखा, 'वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सर जल्दी आइए'. एक ने लिखा, 'जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन मतलब बड़ा धमाका'.
लोकसभा चुनाव के लिए घर वापसी कर रहे एनटीआर
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'वॉर 2' के मुंबई शेड्यूल को पूरा करने के बाद जूनियर एनटीआर लोकसभा चुनाव के लिए घर वापस जा रहे हैं. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर वॉर 2 के लिए पहली बार कोलेब करने जा रहे हैं. जिसको लेकर दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी.