मुंबई: जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. दोनों के परिवार में शादी की तैयारियों जोर-शोर से चल रही हैं. तैयारियों के बीच जैकी भगनानी के घर की लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, दूल्हे राजा को गुरुवार सुबह एयरपोर्स से बाहर आते वक्त देखा गया.
सोशल मीडिया पर जैकी भगनानी के घर का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो देर रात की है. वीडियो में झालरों से सजे जैकी के घर को जगमगाते हुए देखा जा सकता है. शादी वाले घर की झलक देख फैंस कपल को दूल्हे-दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेताब है.
वहीं, आज, 15 फरवरी को जैकी भगनानी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. मीडिया से बात करते समय दूल्हे राजा को ब्लश करते हुए कैमरे में कैद किया गया. एयरपोर्ट के लिए उन्होंने कैजुअल लुक को चुना था. उन्होंने व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहना था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी और रकुल ने अपनी शादी के इको-फ्रेंडली ऑप्शन को चुना है. मेहमानों के लिस्ट में कपल ने सिर्फ रिश्तेदारों और खास दोस्तों को जगह दी है. इसके लिए उन्होंने डिजिटल इनविटेशन कार्ड को चुना है. उनके शादी का इनविटेशन कार्ड का लुक सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
हाल ही में, कपल को उनके परिवार के साथ डिजाइनर तरूण ताहिलियानी के शॉप के बाहर देखा गया था. बाहर आने के बाद दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए. 20 फरवरी और 21 फरवरी को गोवा में होने वाली शादी में लक्ष्मी मांचू, प्रज्ञा जयसवाल और कुछ और मशहूर हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.