मुंबई: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने 2017 में शाहरुख खान के साथ रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया. अपनी सिर्फ एक फिल्म से ही माहिरा ने भारतीय फैंस के दिलों में जगह बना ली. हाल ही में वह दुबई में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के म्यूजिकल कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाती नजर आईं. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इंटरनेट पर उस समय हंगामा मच गया जब अरिजीत ने पहली बार में पहचाना ही नहीं.
अरिजीत ने मांगी माफी
वीडियो में अरिजीत ने माहिरा को ना पहचानने के लिए पहले सॉरी कहा और बाद में दर्शकों को संबोधित करते हुए अपनी सबसे पसंदीदा धुनों में से एक रईस के गाने जालिमा गाया और दर्शकों को बताया कि माहिरा उन सबके बीच में हैं. जिससे सब सरप्राइज हो गए. वहीं माहिरा ने भी अरिजीत को थैंक्यू कहा. वीडियो में अरिजीत ने कहा,'आप लोग हैरान हो रहे होंगे, क्या मैं खुलासा कर दूं. मुझे इसे बहुत अच्छे तरीके से बताना है, क्या हम वहां कैमरा लगा सकते हैं? मैं इस शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा था, तभी याद आया कि मैंने उसके लिए गाना गाया है. लेडीज एंड जेंटलमैन माहिरा खान मेरे ठीक सामने बैठी हैं. सोचिए मैं उनका गाना जालिमा गा रहा था और वह सामने खड़ी थी और गा रही थी और मैं उन्हें पहचान नहीं सका. मुझे माफ कर दीजिए मैम, आपका आभार और बहुत बहुत धन्यवाद.
माहिरा ने दिया ये रिएक्शन
अरिजीत का यह स्वीट गेस्चर माहिरा खान को काफी पसंद आया. उन्होंने अरिजीत का अभिवादन किया और स्माइल के साथ ऑडियंस की ओर वेव भी किया. गौरतलब है कि माहिरा खान ने 1 अक्टूबर, 2023 को पाकिस्तान के भुर्बन में एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी की है.