मुंबई: विजय देवरकोंडा ने आखिरकार कल्कि 2898 ई. देख ली है और इसे देखने के बाद वह काफी खुश व प्रभावित हैं. नाग अश्विन निर्देशित फिल्म में विजय ने महाभारत के अर्जुन का रोल प्ले किया है. फिल्म देखने के बाद विजय को लगता है कि मेकर्स भारतीय सिनेमा को एक नए लेवल पर ले गए हैं. विजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'अभी फिल्म देखी. मुझे नहीं पता कि क्या कहूं बहुत खुश हूं. भारतीय सिनेमा का नया लेवल खुला. मुझे उम्मीद है कि यह 1000 करोड़ और उससे अधिक की कमाई करेगी.
Just watched the film.
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) June 29, 2024
I don’t know what to say..
Overwhelmed
Indian cinema new level unlocked
Wth was that!
I hope it makes a 1000 crores and more.. ❤️#Kalki2898AD
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही फिल्म
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की दमदार एक्टिंग से सजी यह फिल्म दुष्ट शक्तियों से लड़ने के लिए पृथ्वी पर भगवान विष्णु के मॉडर्न अवतार की झलक पेश करती है. कल्कि 2898 एडी ने भारत में 95.3 करोड़ रुपये की बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ शुरुआत की, जबकि विदेशी कलेक्शन 61 करोड़ रुपये रहा. फिल्म ने पहले दिन अकेले 114 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. नाग अश्विन निर्देशित फिल्म ने शुक्रवार को सफलतापूर्वक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
फिल्म का आएगा सीक्वल
प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसे रिलीज हुए दो दिन भी नहीं बीते और फिल्म के सीक्वल के चर्चा तेज हो गई है. दरअसल फिल्म के आखिरी में मेकर्स ने टू बी कंटीन्यू के साथ इसके सीक्वल का हिंट छोड़ा है. वहीं डायरेक्टर नाग अश्विन ने भी इस पर मुहर लगा दी है. लेकिन अभी सीक्वल आने में 2-3 साल का टाइम लगेगा. फिल्म को क्रिटीक्स और दर्शकों की काफी सराहना मिल रही है.