मुंबई : बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन आज 24 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को घरवालों, फैंस और सेलेब्स से जीभरकर प्यार और आशीर्वाद के साथ-साथ दुआएं मिल रही हैं. सोशल मीडिया पर तो एक्टर के फैंस तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. वरुण को बधाईयों को तांता लगा हुआ है. आइए जानते हैं किन स्टार्स ने एक्टर को बर्थडे विश किया है.
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_1.png)
मानुषी छिल्लर
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने वरुण धवन को बर्थडे विश कर अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर मिस वर्ल्ड इवेंट की है, जिसमें मानुषी एक्टर वरुण से हाथ मिलाती दिख रही हैं.
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_2.png)
रकुल प्रीत सिंह
वहीं, वरुण धवन को बर्थडे विश करने वाली बॉलीवुड हसीनाओं में रकुल प्रीत सिंह का नाम भी शामिल है. रकुल ने एक्टर की तस्वीक शेयर कर लिखा है, जन्म दिन मुबारक, सबसे कूलेस्ट दोस्त, खुशी और सफलता से भरे आपका साल.
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_3.png)
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी और वरुण धवन को फिल्म जुग-जुग जियो में साथ में देखा गया था. कियारा ने वरुण को बर्थडे विश कर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जुग जुग जियो की यह जोड़ी कार में मस्ती करती दिख रही है. कियारा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, हैप्पी बर्थडे वीदी..गाते रहो, मुस्कुराते रहो, जुग-जुग जियो मेरे दोस्त
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_5.png)
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_5678.png)
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_567.png)
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_56789101.png)
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_5678910.png)
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_56789.png)
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_56.png)
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_th1.png)
![Varun Dhawan Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-04-2024/21301545_th.png)
वहीं, कैटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा, कृति सेनन, सोफी चौधरी, जैकलीन, सोनल चौहान, शरवरी वॉग, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी भगनानी, मनीष पॉल, अनिल कपूर, फुकरे एक्टर वरुण शर्मा समेत कई स्टार्स ने एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है.
ये भी पढ़ें : वरुण धवन ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया 37वां बर्थडे, फैंस को जल्द देंगे नई फिल्म का तोहफा - Varun Dhawan Birthday |