ETV Bharat / entertainment

उर्वशी रातैला के कान्स 2024 लुक ने मचाया बवाल, फैंस को याद आईं दीपिका पादुकोण - Urvashi Rautela - URVASHI RAUTELA

Urvashi Rautela at Cannes Film Festival 2024 : उर्वशी रौतेला एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंच गई हैं और एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड लुक से फैंस को हिला डाला है. वहीं, कान्स 2024 में उर्वशी रौतेला का लुक फैंस को दीपिका पादुकोण की याद दिला रहा है.

urvashi rautela
उर्वशी रातैला (urvashi rautela - Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 15, 2024, 4:31 PM IST

Updated : May 15, 2024, 5:27 PM IST

मुंबई : कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना उर्वशी रौतेला एक बार रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखरने पहुंच चुकी हैं. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में उर्वशी रौतेला ने ओपनिंग सेरेमनी वाले दिन दस्तक दी और रेड कार्पेट से अपनी खूबसूरत और दिलकश तस्वीर शेयर कर फैंस के दिलों को धड़का दिया है. उर्वशी इस बार रेड कार्पेट पर अपने पिछले रेड कार्पेट से भी ज्यादा इंटेंस और बोल्ड लुक में दिख रही हैं. बीती 14 मई को शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में उर्वशी रौतेला का लुक दीपिका पादुकोण की याद दिला रहा है.

उर्वशी रौतेला का कान्स 2024 लुक

पहले बात करतें उर्वशी रौतेला के कान्स 2024 के लुक की है. इसमें उर्वशी ने डीपनेक थाई हाई स्लिट पिंक रंग का गाउन पहना है और सिर पर एक स्टोन से जड़ा बैंड लगा रखा है, वहीं, हाथों में उर्वशी ने खास तरह के कंगन डाले हुए हैं. गाउन का अप-फ्रंट लुक कोर्सेट की तरह है. उर्वशी के चेहरे पर शार्प मेकअप है और कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स भी डाले हुए हैं.

दीपिका पादुकोण की आई याद

बता दें, बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में कुछ इस तरह का ही गाउन पहना था. बता दें, इस बार दीपिका पादुकोण कान्स नहीं आ रही हैं और कान्स 2022 में दीपिका बतौर जूरी मेंबर देखा गया था. फिलहाल दीपिका अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इन्जॉय कर रही हैं और दीपिका ने मेट गाला 2024 भी ज्वॉइन नहीं किया था. दीपिका पादुकोण सितंबर 2024 में पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें :

इस हरियाणवी सिंगर का 'कान्स' जाने का सपना हुआ पूरा, रेड कार्पेट पर डेब्यू कर बनाया ये रिकॉर्ड - Deepti Sadhwani


'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' पहुंचे ये इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स, सामने आईं सभी की तस्वीरें - Indian Influencers

मुंबई : कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना उर्वशी रौतेला एक बार रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखरने पहुंच चुकी हैं. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में उर्वशी रौतेला ने ओपनिंग सेरेमनी वाले दिन दस्तक दी और रेड कार्पेट से अपनी खूबसूरत और दिलकश तस्वीर शेयर कर फैंस के दिलों को धड़का दिया है. उर्वशी इस बार रेड कार्पेट पर अपने पिछले रेड कार्पेट से भी ज्यादा इंटेंस और बोल्ड लुक में दिख रही हैं. बीती 14 मई को शुरू हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में उर्वशी रौतेला का लुक दीपिका पादुकोण की याद दिला रहा है.

उर्वशी रौतेला का कान्स 2024 लुक

पहले बात करतें उर्वशी रौतेला के कान्स 2024 के लुक की है. इसमें उर्वशी ने डीपनेक थाई हाई स्लिट पिंक रंग का गाउन पहना है और सिर पर एक स्टोन से जड़ा बैंड लगा रखा है, वहीं, हाथों में उर्वशी ने खास तरह के कंगन डाले हुए हैं. गाउन का अप-फ्रंट लुक कोर्सेट की तरह है. उर्वशी के चेहरे पर शार्प मेकअप है और कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स भी डाले हुए हैं.

दीपिका पादुकोण की आई याद

बता दें, बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में कुछ इस तरह का ही गाउन पहना था. बता दें, इस बार दीपिका पादुकोण कान्स नहीं आ रही हैं और कान्स 2022 में दीपिका बतौर जूरी मेंबर देखा गया था. फिलहाल दीपिका अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इन्जॉय कर रही हैं और दीपिका ने मेट गाला 2024 भी ज्वॉइन नहीं किया था. दीपिका पादुकोण सितंबर 2024 में पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें :

इस हरियाणवी सिंगर का 'कान्स' जाने का सपना हुआ पूरा, रेड कार्पेट पर डेब्यू कर बनाया ये रिकॉर्ड - Deepti Sadhwani


'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' पहुंचे ये इंडियन कंटेंट क्रिएटर्स, सामने आईं सभी की तस्वीरें - Indian Influencers

Last Updated : May 15, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.