मुंबई: टी-सीरीज के चेयरपर्सन भूषण कुमार के चचेरे भाई और उनके चाचा एक्टर-फिल्म मेकर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया. वह 20 साल की थीं. टी-सीरीज द्वारा एक बयान में कहा गया- कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का कल लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. यह परिवार के लिए एक कठिन समय है, और हम रिक्ववेस्ट करते हैं कि फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए.
जर्मनी में चल रहा था कैंसर का इलाज
बताया जा रहा है कि तिशा जर्मनी में कैंसर का इलाज करा रही थीं, जहां उनकी मौत हो गई.तिशा लाइमलाइट से हमेशा दूर रहती थीं कभी-कभी उन्हें टी-सीरीज की फिल्म स्क्रीनिंग में देखा गया. हाल ही में वे 30 नवंबर 2023 को रणबीर कपूर की एनिमल के प्रीमियर पर शामिल हुई थी. तिशा का जन्म 6 सितंबर 2003 में कृष्ण कुमार और तान्या सिंह के घर हुआ था.
अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये सितारे
एक्टर-फिल्म मेकर और टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार की बेटी तिषा कुमार का आज अंतिम संस्कार किया गया जिसमें भूषण कुमार, फराह खान, दिव्या खोसला कुमार और रितेश देशमुख समेत कई सेलिब्रिटीज को शामिल होते देखा गया. सभी सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए यहां पहुंचे. शाम को प्रार्थना सभा रखी गई है. तिशा का लंबी बीमारी के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया.
कृष्ण कुमार की बेटी हैं तिशा
तिशा के पिता कृष्ण कुमार बेवफा सनम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. जिसमें उनके साथ शिल्पा शिरोडकर, अरुणा ईरानी, और शक्ति कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आए थे. कृष्ण टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं और कंपनी के को ऑनर भी. एक्टिंग में सफल न होने बाद कृष्ण कुमार ने टी सीरीज की कमान संभाली. अब वह अपने भतीजे भूषण कुमार के साथ मिलकर इस कंपनी को चलाते हैं. टी सीरीज की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं.