हैदराबाद : तृप्ति डिमरी, जिन्हें भाभी 2 के नाम से भी जाना जाता है, एनिमल के बाद अब कई फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. एनिमल की सक्सेस के साथ तृप्ति डिमरी की भी किस्मत चमकी और एक्ट्रेस की झोली में कई फिल्में आ गिरीं. अब कहा जा रहा है कि तृप्ति डिमर की साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल में एंट्री हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, तृप्ति साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु की तरह फिल्म पुष्पा 2 द रूल में स्पाइसी डांस नंबर करती दिखेंगी. कहा जा रहा है कि सामंथा की जगह अब तृप्ति ने ले ली है. हालांकि मेकर्स की इस पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है. पुष्पा 2 द रूल के आइटम नंबर में अल्लू अर्जुन के साथ तृप्ति डिमरी अपना जलवा दिखाने वाली हैं.
बता दें, पुष्पा द राइज में 'उं अंटावा' वर्ल्डवाइड फेमस आइटम नंबर बन गया है, जिसमें सामंथा ने अपने डांस मूव्स से फैंस के दिलों की धड़कनों को तेज कर दिया था. वहीं, अब देखना होगा कि क्या वाकई में पुष्पा 2 द रूल में अल्लू अर्जुन इस बार सामंथा नहीं बल्कि तृप्ति के साथ डांस करते दिखेंगे.
बता दें, सुकुमार के डायरेक्शन बन रही फिल्म पुष्पा 2 द रूल पर अभी भी काम चल रहा है. फिल्म आगामी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी. फिल्म से अभी एक गाना पुष्पा-पुष्पा भी रिलीज हो चुका है और आज 23 मई को फिल्म का दूसरा गाना 'सूसेकी' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की जोड़ी का यह गाना सूसेकी कब रिलीज होगा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानें.