ETV Bharat / entertainment

रिटायर्ड आर्मी जनरल ने की 'फाइटर' की तारीफ, बोले- टॉम क्रूज को पीछे छोड़ दिया, ऋतिक ने कहा- शुक्रिया सर - ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर

Fighter : रिटायर्ड आर्मी जनरल जीडी बक्शी ने ऋतिक रोशन की फिल्म फाइरट की जमकर तारीफ की है. इस पर ऋतिक रोशन भी खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं और उन्होंने उनका आभार जताया है.

Retired Army General GD Bakshi
Retired Army General GD Bakshi
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 12:36 PM IST

हैदराबाद : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे हाइएस्ट पेड स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर की रिलीज को आज दो हफ्ते हो गए हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है. शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसे बनाया है. वहीं, फिल्म को पहले ही दिन से खूब तारीफ मिल रही है और अब रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. जीडी बक्शी ने फिल्म की तारीफ की है और इस पर अब ऋतिक ने भी अपना रिस्पॉन्स दिया है.

रिटायर्ड मेजर ने की फाइटर की दिल खोलकर तारीफ

जीडी बक्शी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म की तारीफ के कसीदे गढ़ें हैं. रिटायर्ड मेजर ने कहा है कि वह इस फिल्म से बेहद इंप्रेस हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे शहीदों को शानदार श्रद्धांजलि हैं. फिल्म की तारीफ में उन्होंने लिखा है, मैंने फाइटर मूवी देखी, हमारे एयर वॉरियर्स को शानदार श्रद्धांजलि, सुखोई के जवानों का शानदार काम, इसे मिस ना करें, ऋतिक रोशन ने ग्रेट फाइटर पायलट तैयार किए हैं, टॉम क्रूज का कड़ी टक्कर दी है, जरूर देखें.

ऋतिक रोशन ने जताया आभार

वहीं, रिटायर्ड जनरल की तारीफ से फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन गदगद हो गए हैं. एक्टर ने अपने एक्स पर लिखा है, फिल्म पर आपका फीडबैक पाकर धन्य हो गया हूं सर, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फाइटर का कलेक्शन

बता दें, बीती 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म फाइटर ने ओपनिंग डे पर 24.60 करोड़ रुपये का डोमेस्टिक और 37.6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म आज 8 फरवरी को अपनी अपनी रिलीज के 15वें दिन में चल रही है. फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 325 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : 'फाइटर' में एयरफोर्स यूनिफॉर्म में ऋतिक-दीपिका को किस करना पड़ा भारी, मिला लीगल नोटिस


हैदराबाद : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे हाइएस्ट पेड स्टारर एरियल एक्शन फिल्म फाइटर की रिलीज को आज दो हफ्ते हो गए हैं. फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की कमाई कर चुकी है. शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसे बनाया है. वहीं, फिल्म को पहले ही दिन से खूब तारीफ मिल रही है और अब रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. जीडी बक्शी ने फिल्म की तारीफ की है और इस पर अब ऋतिक ने भी अपना रिस्पॉन्स दिया है.

रिटायर्ड मेजर ने की फाइटर की दिल खोलकर तारीफ

जीडी बक्शी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म की तारीफ के कसीदे गढ़ें हैं. रिटायर्ड मेजर ने कहा है कि वह इस फिल्म से बेहद इंप्रेस हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे शहीदों को शानदार श्रद्धांजलि हैं. फिल्म की तारीफ में उन्होंने लिखा है, मैंने फाइटर मूवी देखी, हमारे एयर वॉरियर्स को शानदार श्रद्धांजलि, सुखोई के जवानों का शानदार काम, इसे मिस ना करें, ऋतिक रोशन ने ग्रेट फाइटर पायलट तैयार किए हैं, टॉम क्रूज का कड़ी टक्कर दी है, जरूर देखें.

ऋतिक रोशन ने जताया आभार

वहीं, रिटायर्ड जनरल की तारीफ से फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन गदगद हो गए हैं. एक्टर ने अपने एक्स पर लिखा है, फिल्म पर आपका फीडबैक पाकर धन्य हो गया हूं सर, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया'.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फाइटर का कलेक्शन

बता दें, बीती 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म फाइटर ने ओपनिंग डे पर 24.60 करोड़ रुपये का डोमेस्टिक और 37.6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म आज 8 फरवरी को अपनी अपनी रिलीज के 15वें दिन में चल रही है. फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 325 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : 'फाइटर' में एयरफोर्स यूनिफॉर्म में ऋतिक-दीपिका को किस करना पड़ा भारी, मिला लीगल नोटिस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.