ETV Bharat / entertainment

टाइगर श्रॉफ ने बताया कैसे पड़ा उनका ये नाम, बोले- 'मैं सबको काट लेता था, सब मुझसे डरते थे' - Tiger Shroff - TIGER SHROFF

Tiger Shroff on his name: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने नाम को लेकर खुलासा किया है कि उनका नाम कैसे रखा गया. हाल ही में उनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' गुरुवार 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

Tiger Shroff
टाइगर श्रॉफ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 11, 2024, 6:28 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम उनके पैरेंट्स जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने जय हेमंत श्रॉफ रखा था. तो फिर उनका नाम 'टाइगर' कैसे पड़ा? 'बड़े मियां छोटे मियां' स्टार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने नाम के पीछे की कहानी बताई, जो उनकी बचपन की आदतों में से एक से आई है. टाइगर ने शेयक किया, 'जब मैं बच्चा था तो मैं लोगों को काटता था और इसी से मुझे मेरा नाम मिला'. उनके को-एक्टर अक्षय कुमार उनके साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रमोशन कर रहे हैं, उन्होंने मजाक में कहा, 'यह कुछ नया है.'

बचपन में ये नाम था टाइगर का

टाइगर ने यह भी बताया कि उनके पिता जैकी का असली नाम जय किशन है. इसीलिए उनके पैरेंट्स ने उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ रखा था. लेकिन बचपन में लोग उन्हें टाइगर के नाम से बुलाते थे. फिल्मों आने के बाद भी टाइगर के नाम से ही वे जाने जाते हैं. लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ था कि उनका नाम टाइगर कैसे पड़ा. उन्होंने बताया, 'बचपन से ही लोग मुझे टाइगर कहकर बुलाते रहे और इस तरह यह मेरा नाम बन गया. मैंने ऑफिशियल तौर पर फिल्मों में भी अपना नाम बदल लिया'.

कैसे पड़ा टाइगर नाम

जब टाइगर से पूछा गया कि उनका नाम टाइगर कैसे पड़ा तब उन्होंने बताया, 'मैं बचपन में लोगों को काट लेता था, यह लोगों का अभिवादन करने में स्नेह दिखाने का मेरा तरीका था, सीधा काट लेता था. मेरा नाम जय हेमंत था, मेरे पिता का नाम जय किशन है, जो बाद में जैकी बन गया. मेरे चाचा का नाम हेमन्त है और इस तरह उनका नाम जय हेमन्त श्रॉफ रखा गया था. बातचीत के दौरान अक्षय कुमार से अपने ऑरिजिनल नाम राजीव हरिओम भाटिया को बदलने पर भी सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा, 'कुछ तो इसके पीछे लेकिन मैं यह शेयर नहीं कर सकता'. लेकिन ये जरुर कहूंगा कि मैंने इसे ज्योतिष के लिए नहीं बदला.

अक्षय और टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को इसकी खराब स्क्रिप्ट के कारण ज्यादातर नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम उनके पैरेंट्स जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने जय हेमंत श्रॉफ रखा था. तो फिर उनका नाम 'टाइगर' कैसे पड़ा? 'बड़े मियां छोटे मियां' स्टार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने नाम के पीछे की कहानी बताई, जो उनकी बचपन की आदतों में से एक से आई है. टाइगर ने शेयक किया, 'जब मैं बच्चा था तो मैं लोगों को काटता था और इसी से मुझे मेरा नाम मिला'. उनके को-एक्टर अक्षय कुमार उनके साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रमोशन कर रहे हैं, उन्होंने मजाक में कहा, 'यह कुछ नया है.'

बचपन में ये नाम था टाइगर का

टाइगर ने यह भी बताया कि उनके पिता जैकी का असली नाम जय किशन है. इसीलिए उनके पैरेंट्स ने उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ रखा था. लेकिन बचपन में लोग उन्हें टाइगर के नाम से बुलाते थे. फिल्मों आने के बाद भी टाइगर के नाम से ही वे जाने जाते हैं. लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ था कि उनका नाम टाइगर कैसे पड़ा. उन्होंने बताया, 'बचपन से ही लोग मुझे टाइगर कहकर बुलाते रहे और इस तरह यह मेरा नाम बन गया. मैंने ऑफिशियल तौर पर फिल्मों में भी अपना नाम बदल लिया'.

कैसे पड़ा टाइगर नाम

जब टाइगर से पूछा गया कि उनका नाम टाइगर कैसे पड़ा तब उन्होंने बताया, 'मैं बचपन में लोगों को काट लेता था, यह लोगों का अभिवादन करने में स्नेह दिखाने का मेरा तरीका था, सीधा काट लेता था. मेरा नाम जय हेमंत था, मेरे पिता का नाम जय किशन है, जो बाद में जैकी बन गया. मेरे चाचा का नाम हेमन्त है और इस तरह उनका नाम जय हेमन्त श्रॉफ रखा गया था. बातचीत के दौरान अक्षय कुमार से अपने ऑरिजिनल नाम राजीव हरिओम भाटिया को बदलने पर भी सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा, 'कुछ तो इसके पीछे लेकिन मैं यह शेयर नहीं कर सकता'. लेकिन ये जरुर कहूंगा कि मैंने इसे ज्योतिष के लिए नहीं बदला.

अक्षय और टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को इसकी खराब स्क्रिप्ट के कारण ज्यादातर नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.