मुंबई: टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दिलचस्प अंदाज में फाइटर की टीम को शुभकामनाएं दीं और बॉस्को मार्टिस के साथ इश्क जैसा कुछ पर डांस किया. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर 25 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एरियल एक्शन फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया. हाल ही में वॉर में सिद्धार्थ आनंद के साथ काम कर चुके टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी टीम को अपने तरीके से शुभकामनाएं दीं.
कमेंट सेक्शन में फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने टाइगर को धन्यवाद दिया और लिखा, 'लव यू मुन्ना'. वहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय और विशाल ददलानी ने भी इस पर रिएक्ट किया है. मौनी ने टाइगर की तारीफ करते हुए लिखा, 'अमेजिंग'. वहीं फैंस ने भी पूरा कमेंट सेक्शन तारीफों से भर दिया. एक ने लिखा,'टाइगर श्रॉफ ऑलवेज ऑन फायर'. एक ने लिखा,'आपका डांस देखकर लग रहा है कि ये भी फिल्म का ही हिस्सा है'. वहीं एक ने लिखा,'आपको डांस करते हुए देखना आंखों को हमेशा सुकून देता है'.
फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है और इसे उन्होंने और रेमन चिब ने लिखा है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख हैं. इसे 25 जनवरी को रिपब्लिक डे के एक दिन पहले रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.