ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'बडे़ मियां छोटे मियां' के एक्शन सीन शूट के वक्त टाइगर श्रॉफ से हुई थी भारी मिस्टेक, स्टंटमैन की निकली 'जान' - Tiger Shroff - TIGER SHROFF

Tiger Shroff : टाइगर श्रॉफ ने बडे़ मियां छोटे मियां का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनसे बड़ी गलती हो गई है. यह गलती एक्टर से एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान हुई है.

Tiger Shroff
Tiger Shroff
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 16, 2024, 3:30 PM IST

मुंबई : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां अपनी रिलीज के 5 दिन पूरे कर चुकी हैं. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है और फिल्म अपने मंडे टेस्ट में फेल हो गई. आज 16 अप्रैल को फिल्म अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है. इस बीच फिल्म के छोटे एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने फिल्म से अपने एक एक्शन सीन की क्लिप शेयर की है. इस सीन को शेयर कर एक्टर ने बताया है कि उनसे गलती हो गई.

इस एक्शन सीन की क्लिप को शेयर कर टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, यह सीन गलत हो गया, स्टंटमैन से सही तालमेल नहीं मिला पाया, मैं इसकी रिहर्सल भी नहीं की थी और इसलिए शूट के दौरान अपनी पॉवर को कंट्रोल नहीं कर सका. इस वीडियो में आप देखेंगे कि टाइगर एक फाइट एक्शन सीक्वेंस

में एक स्टंटमैंन को हवा उड़कर किक मारते दिख रहे हैं, जो कि स्टंटमैन को बुरी तरह लगी है.

बडे़ मियां छोटे मियां कलेक्शन

बता दें, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म की कमाई में पहले सोमवार (15 अप्रैल) को 84फीसदी की गिरावट आई. फिल्म ने 5वें दिन बस 2.5 करोड़ का कारोबार किया है. पांच दिनों फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 43.30 करोड़ हो चुका है.

ये भी पढ़ें :

अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी मूवी क्लब में की सलमान खान की बराबरी, जानें लिस्ट में शाहरुख-आमिर कहां हैं - Most 100cr Movies


मुंबई : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां अपनी रिलीज के 5 दिन पूरे कर चुकी हैं. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है और फिल्म अपने मंडे टेस्ट में फेल हो गई. आज 16 अप्रैल को फिल्म अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है. इस बीच फिल्म के छोटे एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने फिल्म से अपने एक एक्शन सीन की क्लिप शेयर की है. इस सीन को शेयर कर एक्टर ने बताया है कि उनसे गलती हो गई.

इस एक्शन सीन की क्लिप को शेयर कर टाइगर श्रॉफ ने लिखा है, यह सीन गलत हो गया, स्टंटमैन से सही तालमेल नहीं मिला पाया, मैं इसकी रिहर्सल भी नहीं की थी और इसलिए शूट के दौरान अपनी पॉवर को कंट्रोल नहीं कर सका. इस वीडियो में आप देखेंगे कि टाइगर एक फाइट एक्शन सीक्वेंस

में एक स्टंटमैंन को हवा उड़कर किक मारते दिख रहे हैं, जो कि स्टंटमैन को बुरी तरह लगी है.

बडे़ मियां छोटे मियां कलेक्शन

बता दें, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म बडे़ मियां छोटे मियां ने चार दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म की कमाई में पहले सोमवार (15 अप्रैल) को 84फीसदी की गिरावट आई. फिल्म ने 5वें दिन बस 2.5 करोड़ का कारोबार किया है. पांच दिनों फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 43.30 करोड़ हो चुका है.

ये भी पढ़ें :

अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा 100 करोड़ी मूवी क्लब में की सलमान खान की बराबरी, जानें लिस्ट में शाहरुख-आमिर कहां हैं - Most 100cr Movies


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.