ETV Bharat / entertainment

WATCH : कपिल शर्मा शो में विक्की कौशल का छोटे भाई पर खुलासा, बोले- ये गटर में गिरता रहता था - The Great Indian Kapil Show - THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW

The Great Indian Kapil : दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो में विक्की कौशल ने अपने छोटे भाई सनी के सामने ही कपिल शर्मा से कहा है कि यह हमेशा गटर में गिरता रहता था.

The Great Indian Kapil Show
The Great Indian Kapil Show
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 5:21 PM IST

हैदराबाद : कॉमेडी की दुनिया के सरताज कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमेडी शो से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपल शो' इस बार टीवी पर ना आकर ओटीटी प्लेटफॉर्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है. 'द ग्रेट इंडियन कपल शो' बीती 31 मार्च को से शुरू हुआ है. शो में अब तक मनोरंजन और खेल की दुनिया की कई हस्तियां आ चुकी हैं और अब शो में बॉलीवुड के कौशल ब्रदर्स (विक्की और सनी) पहुंचे हैं. नेटफ्लिक्स ने आज 17 अप्रैल को को शो का प्रोमो जारी कर दिया है, जो बड़ा ही मजेदार है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में आप देखेंगे कि विक्की और सनी एक-दूजे की टांग खींच रहे हैं. कौशल ब्रदर्स ने अपनी बचपन की हरकतों को दुनिया के सामने लाया है. विक्की ने कहा जब कभी वे अपने पिता के साथ बाहर जाते थे और रोड पर मुड़कर देखते तो उनके छोटे भाई गटर में गिर होते थे. विक्की ने कहा ऐसा कई बार हुआ.

इसके बाद विक्की ने कहा, बचपन के दिनों में जब मेहमान उनके घर आते थे उन्हें और उनके भाई सनी को डर लगता था. क्योंकि गेस्ट के आने पर उन्हें नाचना पड़ेगा. वहीं, सनी ने भी विक्की की टांग खींचते हुए कहा भाई गा नहीं सकते, फिर भी पूरे जुनून के साथ गाते हैं. इस कपिल कहते हैं, समझ नहीं आ रहे है इसे बेइज्जती समझे या कॉम्प्लीमेंट.

वहीं, कपिल ने सनी कौशल को उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवारा वॉग के नाम से छेड़ा. कपिल ने कहा, वैलेंटाइन डे 14 शरवरी ओ सॉरी 14 फरवरी को होना चाहिए'. इस पर विक्की ने कहा, वह आपके जवाबों का भी इंतजार नहीं कर रहा है, पंच पे पंच आ रहा है'. बता दें, यह एपिसोड आगामी 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढ़ें : विक्की कौशल ने 'छावा' का 'वाई' शेड्यूल किया पूरा, जानें कब होगी रिलीज - Vicky Kaushal


हैदराबाद : कॉमेडी की दुनिया के सरताज कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमेडी शो से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. कपिल शर्मा का नया कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपल शो' इस बार टीवी पर ना आकर ओटीटी प्लेटफॉर्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा है. 'द ग्रेट इंडियन कपल शो' बीती 31 मार्च को से शुरू हुआ है. शो में अब तक मनोरंजन और खेल की दुनिया की कई हस्तियां आ चुकी हैं और अब शो में बॉलीवुड के कौशल ब्रदर्स (विक्की और सनी) पहुंचे हैं. नेटफ्लिक्स ने आज 17 अप्रैल को को शो का प्रोमो जारी कर दिया है, जो बड़ा ही मजेदार है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शो का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में आप देखेंगे कि विक्की और सनी एक-दूजे की टांग खींच रहे हैं. कौशल ब्रदर्स ने अपनी बचपन की हरकतों को दुनिया के सामने लाया है. विक्की ने कहा जब कभी वे अपने पिता के साथ बाहर जाते थे और रोड पर मुड़कर देखते तो उनके छोटे भाई गटर में गिर होते थे. विक्की ने कहा ऐसा कई बार हुआ.

इसके बाद विक्की ने कहा, बचपन के दिनों में जब मेहमान उनके घर आते थे उन्हें और उनके भाई सनी को डर लगता था. क्योंकि गेस्ट के आने पर उन्हें नाचना पड़ेगा. वहीं, सनी ने भी विक्की की टांग खींचते हुए कहा भाई गा नहीं सकते, फिर भी पूरे जुनून के साथ गाते हैं. इस कपिल कहते हैं, समझ नहीं आ रहे है इसे बेइज्जती समझे या कॉम्प्लीमेंट.

वहीं, कपिल ने सनी कौशल को उनकी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवारा वॉग के नाम से छेड़ा. कपिल ने कहा, वैलेंटाइन डे 14 शरवरी ओ सॉरी 14 फरवरी को होना चाहिए'. इस पर विक्की ने कहा, वह आपके जवाबों का भी इंतजार नहीं कर रहा है, पंच पे पंच आ रहा है'. बता दें, यह एपिसोड आगामी 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढ़ें : विक्की कौशल ने 'छावा' का 'वाई' शेड्यूल किया पूरा, जानें कब होगी रिलीज - Vicky Kaushal


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.