मुंबई: इस साल 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है, इस मौके पर ये तो तय है कि इस दिन पूरा देश देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होगा और जब हम इसकी बात कर ही रहे हैं तो सिनेमा की बात ना हो ये नहीं हो सकता. क्योंकि एक सिनेमा ही ऐसा माध्यम है जिसके आईने में हम बीते हुए कल की कुछ झलक देख पाते हैं वहीं कुछ फिक्शनल कहानियां भी देशभक्ति की भावना जगाने में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं. तो इस बार अगर आप ऐसा ही कुछ कंटेंट देखना चाहते हैं वो भी घर बैठे और कंफ्यूज हैं कि क्या देखा जाए तो घबराइए मत. आपका ये काम हम आसान कर देते हैं इस. हम आपके लिए देशभक्ति पर आधारित वेब सीरीज की लिस्ट बनाकर लाए हैं. जिन्हें देखकर आप तय कर सकते हैं आपको क्या देखना है. तो आइए शुरू करते हैं.
द फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी स्टारर 'द फैमिली मैन' देशभक्ति पर आधारित कुछ बेहतरीन वेब सीरीज में से एक है. इस वेब सीरीज के 2 सीजन है और दोनों सीजन कमाल के हैं. मनोज बाजपेयी, प्रियामणी, शारिब हाशमी, सामंथा रुथ प्रभु जैसे कलाकारों से सजी यह वेब सीरीज आपमें देशभक्त की भावना जाग्रत करने में कामयाब होती है. 'द फैमिली मैन' के दोनों सीजन क्रमश: 2019 और 2021 में रिलीज हुए. यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
मुंबई डायरीज
जब हम आतंकवादी हमलों के बारे में बात करते हैं तो एक पहलू जिसे हर कोई भूल जाता है वह है अस्पतालों पर इसका प्रभाव. 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के दौरान डॉक्टरों को क्या झेलना पड़ा, इसकी हकीकत दिखाने वाली पहली वेब सीरीज है मुंबई डायरीज. मोहित रैना और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर यह वेब सीरीज आपको दिखाती है कि आतंकवादी हमले का सामना करते समय अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टरों ने लोगों की जान बचाने के लिए क्या-क्या किया. यह सीरीज अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है.
द फॉरगॉटन आर्मी
यह सीरीज आजादी के लिए सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व वाली भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) में पुरुषों और महिलाओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. INA, जिसका जन्म द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के साम्राज्य में शामिल होने वाले भारतीय सैनिकों से हुआ था, के पास 1917-1918 की रूसी यूनिट के बाद पहली महिला पैदल सेना रेजिमेंट थी. इसमें दिखाया गया है कि कैसे इन सैनिकों (पुरुषों और महिलाओं दोनों) ने भारत को आजादी दिलाने के लिए सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन उनका संघर्ष और कहानी किसी तरह खो गई और वे 'भूली हुई सेना' बन गए. सीरीज में सनी कौशल और शारवरी वाघ ने खास रोल प्ले किया है. इसे अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है.
रेजीमेंट डायरीज
'रेजिमेंट डायरीज' भारतीय सेना की एक कहानी है. सीरीज में सैनिक अपनी कहानियां शेयर करते हैं जो काफी इमोशनल भी है और इंस्पायरिंग भी. साथ ही यह हमें एहसास दिलाती है कि देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. रेजीमेंट डायरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
21 सरफरोश - सारागढ़ी 1897
'21 सरफरोश - सारागढ़ी 1897' एक भारतीय हिस्टोरिकल ड्रामा टेलीविजन सीरीज है. जिसमें मोहित रैना, प्रखर शुक्ला और मुकुल देव ने खास रोल प्ले किया है. यह शो सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है, जो ब्रिटिश भारतीय सेना के सिख सैनिकों और पश्तून ओरकजई आदिवासियों के बीच लड़ी गई थी. इस सीरीज को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन देशभक्ति वाली सीरीज पसंद करने वाले फैंस के लिए ये सीरीज एक अच्छा ऑप्शन है जिसे एक बार तो देखा जा सकता है.