ETV Bharat / entertainment

'द बकिंघम मर्डर्स' X रिव्यू, करीना कपूर खान ने छोड़ी अपनी एक्टिंग की छाप, दर्शकों को भाई फिल्म - Kareena Kapoor khan - KAREENA KAPOOR KHAN

The Buckingham Murders X Review : करीना कपूर खान की आज रिलीज हुई फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' दर्शकों को भा रही है. आइए जानते हैं. कैसी है फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स'.

'द बकिंघम मर्डर्स' X रिव्यू
The Buckingham Murders X Review (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 13, 2024, 2:38 PM IST

मुंबई : करीना कपूर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने अपनी दमदार ट्रेलर से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है, और अब लोग इस रहस्यमयी थ्रिलर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं. यह फिल्म करीना के लिए खास महत्व रखती है क्योंकि वह इसमें निर्माता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं और इस बार एक पूरी तरह से अलग और गंभीर भूमिका में नजर आ रही हैं. करीना इस फिल्म को लेकर अपने चुनाव पर गर्व महसूस कर रही हैं और इसे दुनिया के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं. दर्शक अब इस पर अपने व्यूज दे रहे हैं.

'द बकिंघम मर्डर्स' देख चुके दर्शक इसे एक्स हैंडल पर रिव्यू कर रहे हैं. ज्यादातर लोग फिल्म को शानदार बता रहे हैं और फिल्म में करीना कपूर खान के काम की तारीफ हो रही है.

करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'द बकिंघम मर्डर्स' के सेट से कुछ BTS तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ पल कैद किए गए हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा -एक एक्टर के रूप में, जो चुनाव आप करते हैं, वही मायने रखता है... और मुझे इस चुनाव पर गर्व है, कृपया इस कहानी को देखें और मेरे अपराध और ड्रामा की दुनिया में कदम रखें... यह एक सपना था जिसे मैं हमेशा से एक अभिनेता या निर्माता के तौर पर जीना चाहती थी... लेकिन यहाँ मुझे दोनों दुनिया का बेहतरीन अनुभव मिला है'.

फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' अब सिनेमाघरों में उपलब्ध है. इस फिल्म में करीना कपूर खान, आश तंदन, रणवीर बरार, और कीथ एलेन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है और इसकी पटकथा ऐसीम अरोड़ा, कश्यप कपूर, और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है. यह महाना फिल्म्स और TBM फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है और शौभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार निर्माता करीना कपूर खान द्वारा निर्मित किया गया है.

ये भी पढे़ं :

14 नवंबर को क्या हुआ था?, मर्डर मिस्ट्री में उलझीं करीना कपूर खान, 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज - The Buckingham Murders Trailer

'द बकिंघम मर्डर्स' के ट्रेलर लॉन्च 'शाहिद' का नाम सुन ब्लश करने लगीं करीना कपूर खान, वीडियो वायरल - Kareena kapoor khan


स्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर एकता कपूर का आया रिएक्शन, बोलीं- महिलाओं को ऊंचे पदों पर... - Ektaa R Kapoor


मुंबई : करीना कपूर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने अपनी दमदार ट्रेलर से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है, और अब लोग इस रहस्यमयी थ्रिलर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं. यह फिल्म करीना के लिए खास महत्व रखती है क्योंकि वह इसमें निर्माता के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं और इस बार एक पूरी तरह से अलग और गंभीर भूमिका में नजर आ रही हैं. करीना इस फिल्म को लेकर अपने चुनाव पर गर्व महसूस कर रही हैं और इसे दुनिया के सामने पेश करने के लिए उत्साहित हैं. दर्शक अब इस पर अपने व्यूज दे रहे हैं.

'द बकिंघम मर्डर्स' देख चुके दर्शक इसे एक्स हैंडल पर रिव्यू कर रहे हैं. ज्यादातर लोग फिल्म को शानदार बता रहे हैं और फिल्म में करीना कपूर खान के काम की तारीफ हो रही है.

करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'द बकिंघम मर्डर्स' के सेट से कुछ BTS तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ पल कैद किए गए हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा -एक एक्टर के रूप में, जो चुनाव आप करते हैं, वही मायने रखता है... और मुझे इस चुनाव पर गर्व है, कृपया इस कहानी को देखें और मेरे अपराध और ड्रामा की दुनिया में कदम रखें... यह एक सपना था जिसे मैं हमेशा से एक अभिनेता या निर्माता के तौर पर जीना चाहती थी... लेकिन यहाँ मुझे दोनों दुनिया का बेहतरीन अनुभव मिला है'.

फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' अब सिनेमाघरों में उपलब्ध है. इस फिल्म में करीना कपूर खान, आश तंदन, रणवीर बरार, और कीथ एलेन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है और इसकी पटकथा ऐसीम अरोड़ा, कश्यप कपूर, और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है. यह महाना फिल्म्स और TBM फिल्म्स का प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है और शौभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार निर्माता करीना कपूर खान द्वारा निर्मित किया गया है.

ये भी पढे़ं :

14 नवंबर को क्या हुआ था?, मर्डर मिस्ट्री में उलझीं करीना कपूर खान, 'द बकिंघम मर्डर्स' का ट्रेलर रिलीज - The Buckingham Murders Trailer

'द बकिंघम मर्डर्स' के ट्रेलर लॉन्च 'शाहिद' का नाम सुन ब्लश करने लगीं करीना कपूर खान, वीडियो वायरल - Kareena kapoor khan


स्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर एकता कपूर का आया रिएक्शन, बोलीं- महिलाओं को ऊंचे पदों पर... - Ektaa R Kapoor


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.