हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय 14 साल बाद केरल में शूटिंग करने पहुंचे हैं. जब यह खबर विजय के फैंस को मिली तो उन्होंने एयरपोर्ट पर चक्का जाम कर एक्टर का जोरदार स्वागत किया था. एक्टर बीती 18 मार्च को केरल में शूटिंग करने पहुंचे थे. यहां, विजय के फैन का इतना जमावड़ा यहां जुट गया कि एक्टर की कार तक क्षतिग्रस्त हो गई. सोशल मीडिया पर अब एक्टर की डैमेज के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर की कार के दाहिना दरवाजा पूरी तरह से डैमेड हो चुका है. दरवाजे का शीशा टूटकर गाड़ी के अंदर पड़ा हुआ है. कार के अगले और पिछले हिस्से में कई डेंट पड़े गए हैं. हालांकि एक्टर पूरी तरह से सैफ हैं और अपने काम के लिए रवाना हो चुके हैं.
दरअसल, फैंस एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गोट' (GOAT) की रिलीज के इंतजार में बैठे हैं. इस को वेंकट प्रभु बना रहे हैं. फिल्म में एक्टर का डबल रोल है. फिल्म पर रैपिड एक्शन में काम हो रहा है और फिल्म की शूटिंग चेन्नई से श्रीलंका और हैदराबाद से थाईलैंड तक में हो रही है.
वहीं, फिल्म का अगला सेट केरल में लगा था. बता दें, केरल में फिल्माए जाने वाले सीन पहले श्रीलंका में शूट होने थे, लेकिन अब यह शूट केरल के तिरुवंतम पुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे हैं.
बता दें, विजय ने साल 2011 में फिल्म कावालान यहां शूटिंग केरल में की थी. वहीं, सोशल मीडिया का माहौल बताता है कि एक्टर के फैंस उनके केरल में शूटिंग करने से कितने खुश हैं. बता दें कि हाल ही में कहा गया था कि विजय की सुपरहिट फिल्म 'लियो' की लीड एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इस फिल्म का हिस्सा होंगी.
ये भी पढ़ें : नादिगर संगम के लिए 'थलापति' विजय ने दान की इतनी राशी, एक्टर विशाल ने खास अंदाज में दिया धन्यवाद, बोले- मायने रखता है... |