मुंबई : तमन्ना भाटिया को अवैध इंडियन प्रीमियर लीग स्ट्रीमिंग मामले में समन जारी हुआ है. महाराष्ट्र की साइबर सेल ने एक्ट्रेस को महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप से जुड़े एक कथित एप के प्रचार करने के मामले में तलब किया था. तमन्ना भाटिया को आज 29 अप्रैल को पेश होना था और एक्ट्रेस ने पेश ना होते हुए और समय मांगा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया मुंबई से बाहर हैं. एक्ट्रेस के साइबर सेल में पेश ना होने की यही वजह बताई जा रही है. गौदतलब है कि एक्ट्रेस को बीती 25 अप्रैल को इस मामले में समन भेजा गया था. इस समन के चलते एक्ट्रेस आज 29 अप्रैल को पेश होना था. इस केस में मशहूर रैपर बादशाह और एक्ट्रेस जैकली फर्नांडिस से पूछताछ की जा चुकी है. वहीं, इस केस में एक्टर साहिल खान की गिरफ्तारी हो चुकी है और वो 1 मई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे.
इधर, महादेव बेटिंग एप केस में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त को भी पेश होना था, लेकिन देश से बाहर होने के चलते उन्होंने भी समय मांगा है.
अवैध IPL स्ट्रीमिंग केस के बारे में जानें
द फेयरप्ले एक बेटिंग एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जिसकी बदौलत एंटरटेनमेंट के लिए सट्टेबाजी होती है. साल 2023 में इस एप पर आईपीएल मैच की स्ट्रीमिंग हुई थी, जबकि आईपीएल की स्ट्रीमिंग इसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है, लेकिन इस अवैध काम के चलते साल 2023 में आईपीएल स्पॉन्सर कंपनी को करोड़ों से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा था. जब इसके बारे में पता चला को इस आईपीएल स्पॉन्सर कंपनी ने फेयरप्ले के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर सेल में डिजिटल राइट्स को लेकर शिकायत दर्ज कराई.