मुंबई: 'फिर आई हसीन दिलरूबा' की हसीना तापसी पन्नू ना सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस हैं, बल्कि अपनी बेबकता के लिए भी काफी फेमस हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. इस दौरान जब वे सार्वजनिक स्थानों पर जाती है, जो उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पैपराजी और लोगों के कारनामे पर तापसी ने कहा कि वे कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है.
एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू से ट्रोलिंग और पैप्स के अटैकिंग के बारे में सवाल किया गया. इस पर तापसी ने कहा, 'मैं एकदम क्लिर रहती हूं. मैं पब्लिक फिगर हूं ना कि पब्लिक प्रॉपर्टी. आप रिस्पेक्ट दोगे, मैं भी रिस्पेक्ट दूंगी. आप नहीं दोगे मैं भी नहीं दूंगी. मुझे लगता है कि मैंने एक ऐसी जिंदगी चुनी है जिसके बारे में दुर्भाग्य से मुझे बहुत देर से पता चला कि कुछ करो या ना करो, ट्रोल तो तुम ही होगे'.
" i am a public figure, not public property" taapsee pannu blasts the paparazzi#ANIPodcast #SmitaPrakash #TaapseePannu #Paparazzi #Bollywood
— ANI (@ANI) August 23, 2024
Watch Full Episode Here: https://t.co/37YkT6m8lh pic.twitter.com/t6PxKdvJYM
तापसी ने आगे कहा, 'आप तुझ पर चिल्लाओगे, मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी. आप मेरे ऊपर गिरोगे, कूदोगे, फिजिकली मेरे करीब आओगे, मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगी. कैमरे के पीछे अगर उसका नो तो नो, और मेरा नो का मतलब कुछ नहीं. ये कैसा सेंस हैं. मुझे पसंद नहीं है कि कोई मेरे क्लोज आए मुझ पर चिल्लाए, ये ठीक नहीं है. मैं पहले लड़की हूं, इंसान हूं, उसके बाद मैं एक सेलिब्रिटी हूं. प्रोफेशनल में मैं परफॉर्म करती हूं, लेकिन पर्सनली मैं परफॉर्म नहीं कर रही हूं. कैमरे के बाद मैं खुद को देखती हूं'.
तापसी ने कहा, 'मैं किसी इवेंट में गई, या किसी फिल्म का प्रमोशन कर रही हूं, तब मुझे पैप्स के सामने पोज देने में खुशी होती है. लेकिन मेरे पर्सनल स्पेस में पैप्स का क्लोज आना मुझे पसंद नहीं. मुझे पसंद नहीं कि हर समय मुझे कैप्चर किया जाए. मैं किसी का अनादार करूं. मैं इंसान हूं तो कोई मुझे पोक करेगा तो मैं रिएक्ट करूंगी. ऑडियंस स्मार्ट है, वो एक बार देखेगी, दो बार देखेगी तीन बार देखेगी चौथी बार में वो समझ जाएगी कि ये तो ऊंगली करने पहुंच जाते हमेशा. मैं चाहती हूं कि ऑडियंस जागरुक हो'.