मुंबई : गदर 2 से बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक करने वाले स्टार सनी देओल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है. एक्टर अपने नए प्रोजेक्ट के लिए निकले हैं और एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान सनी पाजी के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखने के बाद किसी की भी सांसें रुक सकती है. दरअसल, जब सनी एयरपोर्ट पर अपनी कार से बाहर निकल रहे है तब उनके हाथ से उनका फोन गिर गया. देखें फिर क्या हुआ.
सनी के साथ हादसा?
सनी पाजी एयरपोर्ट पर डैशिंग लुक में पहुंचे थे. यहां एक्टर ने लाइट स्काई कलर शर्ट पर व्हाटइट रंग की पैंट और व्हाइट रंग के स्पोर्ट्स शूज पहने हुए हैं. सनी ने सिर पर बेज कर हैट भी लगाई हुई है और आंखों पर सनग्लासेज लगाया हुआ है. वहीं, जब सनी जैसी ही अपनी कार से निकले एक्टर का फोन उनके हाथ से छूटकर नीचे गिर गया और फिर सनी ने खुद अपने फोन को उठाया. गनीमत है कि सनी के फोन पर लेदर का फ्लिप कवर था, उम्मीद है कि उनके फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा होगा. खैर, बता दें, जब कभी भी हमारा फोन हाथ से गिरता है तो सांसें रुक जाती हैं, कहीं टूट ना गया हो.
सनी का वर्कफ्रंट
गदर 2 से तरकरीबन 700 करोड़ रुपये कमाने के बाद अब एक्टर फिल्म सफर, लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 से चर्चा में हैं. लाहौर 1947 को आमिर खान बना रहे हैं, जिसमें सनी के साथ उनकी पुरानी को-स्टार प्रीति जिंटा नजर आने वाली हैं. वहीं, हाल ही में सनी देओल को अपने छोटे स्टार भाई बॉबी देओल के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में देखा गया था, जहां एक्टर ने फैमिली से जुड़े मजेदार किस्से शेयर किए हैं.
ये भी पढे़ं : 'बॉर्डर 2' के लिए साइन हुए सनी देओल-आयुष्मान खुराना, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट - Border 2 |