मुंबई: 'गदर 2' की शानदार सफलता के बाद सनी देओल 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में आयुष्मान खुराना भी हैं. अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को जेपी दत्ता, निधि दत्ता और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. 'बॉर्डर 2' टीम के फिल्म को दर्शकों के लिए बेस्ट बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सारी तैयारियां हो चुकी हैं इसीलिए फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
अनजान लोगों के लिए सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' को 2015 में बंद कर दिया गया था. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिर से फिल्म पर काम शुरूि किया जा रहा है. खबरें हैं कि बॉर्डर 2 अक्टूबर 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. इसमें सनी देओल लीड रोल प्ले करेंगे और आयुष्मान खुराना इसमें उनके साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.
सनी ने की फिल्म के बारे में बात
सनी देओल ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, 'वो किरदार बड़े ही प्यारे थे. आज भी मैं कोई उस तरह की फिल्म करना चाहता हूं. लेकिन कहानी भी वैसी ही होनी चाहिए, जो किरदार को एक जस्टिफिकेशन दे. मैं चाहता हूं कि जिस तरह दर्शकों ने 'गदर 2' को इतने सालों बाद प्यार दिया वैसा ही प्यार वे 'बॉर्डर 2' को दे, इसीलिए एक दिलचस्प कहानी होना जरूरी है. जिसे करने में भी मजा आए और दर्शक भी इसे पसंद करें. बॉर्डर अक्टूबर 2024 को फ्लोर पर जाएगी.