मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2, 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. अब एक साल बाद फिल्म के मेकर्स फैंस के लिए नया अपडेट लेकर आए हैं. दरअसल गदर 2 के मेकर्स फिल्म की पहली सालगिरह पर सिनेमाघरों में फिल्म को फिर से रिलीज करने जा रहे हैं. लेकिन इस बार फिल्म बधिर दर्शकों के लिए साइन लैंग्वेज में रिलीज की जा रही है. सुपरहिट सीक्वल, जिसने पिछले साल पूरे देश में लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया और अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई, बधिर दर्शकों के लाभ के लिए इंडियन साइन लैंग्वेज (आईएसएल) के साथ दिखाई जाएगी.
सनी देओल ने दिखाया उत्साह
अपने यादगार कैरेक्टर तारा सिंह के रूप में वापसी करने वाले सनी देओल ने री रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट दिखाया और कहा, 'गदर 2 एक ऐसी फिल्म है, जिसका मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रही है. इसलिए रिलीज के एक साल बाद भी दर्शकों से मिल रहे प्यार और सपोर्ट को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. इंडियन साइन लैंगवेज के साथ इस बार फिर से रिलीज होने से फिल्म और भी अधिक दर्शकों के दिलों को छू पाएगी. मुझे आशा है कि लोग इसे उतना ही प्यार दें जितना एक साल पहले दिया था.
अमीषा पटेल ने जाहिर की खुशी
सकीना का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कहा, 'गदर और गदर 2 का हिस्सा बनना मेरे लिए एक खूबसूरत एक्सपीरियंस रहा है. सकीना और तारा सिंह की कहानी को खास दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर वापस लाना बहुत अच्छा लगता है. मुझे उम्मीद है कि यह पहल अन्य फिल्म मेकर्स को सिनेमा और फिल्मों को सभी वर्ग के दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग बनाने के लिए प्रेरित करेगी'.
1971 के तीसरे भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म तारा सिंह (सनी देओल) की जज्बे और साहस को दिखाती है जिसमें वह अपने बेटे चरणजीत (उत्कर्ष शर्मा) को बचाने के लिए सभी बाधाओं से जूझते हुए सीमा पार करता है.