मुंबई: 'बिग बॉस' सीजन 18 अपने लॉन्च से पहले ही काफी चर्चा में है. दर्शक और फैंस कयास लगा रहे हैं कि इस बार मेकर्स किसे घर के अंदर एंट्री देगें. इन कयासों के बीच खबर आई है कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे स्त्री 2 का सरकटा सलमान खान के रियलिटी में दिख सकते हैं.
'बिग बॉस 18' 5 अक्टूबर, 2024 को प्रीमियर होगा. शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के लिए कई सेलेब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच सुनील कुमार, जिन्हें इस समय 'स्त्री 2' में अपने किरदार सरकटा के लिए दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है, ने 'बिग बॉस 18' के लिए संपर्क किए जाने की पुष्टि की है.
सुनील कुमार जम्मू में एक पुलिस अधिकारी हैं. उन्होंने 'स्त्री 2' में सरकटा की भूमिका निभाई, जो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. हाल ही में, एक इंटरव्यू में सुनील कुमार ने सलमान खान के शो के आगामी सीजन के लिए संपर्क किए जाने की पुष्टि की.
'बिग बॉस 18' पर सरकटा का बयान
सुनील उर्फ सरकटा ने कहा, मुझे अभी बिग बॉस से कॉल आया है. अक्टूबर में बोल रहे हैं 'बिग बॉस' के लिए. मैं 'बिग बॉस' के लिए अभी समय दे रहा हूं क्योंकि मैं पुलिस में काम करता हूं ना तो छुट्टी के लिए समस्या होती है थोड़ा. छुट्टी के लिए पूछना पड़ता है वैसे हमारे जो पुलिस के स्पोर्ट अफसर हैं ना, तो वो मुझे सपोर्ट करते हैं. अगर फिल्म के लिए, एड के लिए या कुश्ती के लिए कहीं भी जाना हो मुझे समर्थन करते हैं, छुट्टी के लिए कभी मना नहीं करते.
'बिग बॉस 18' में शामिल हो सकते हैं ये सितारे
एक्टर शो में भाग लेने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन वह पुलिस डिपार्टमेंट में काम करते हैं. इसलिए, शो के लिए समय निकालना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. फिलहाल हमें आधिकारिक पुष्टि के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. सुनील कुमार के अलावा 'बिग बॉस 18' में अर्जुन बिजलानी, शोएब इब्राहिम, मानसी श्रीवास्तव, कशिश कपूर, विशाल पांडे, दिग्विजय राठी और अन्य हस्तियों के भाग लेने की उम्मीद है.