हैदराबाद : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस पर कहर दो हफ्ते बाद भी जारी है. अपने 14वें दिन के कलेक्शन से 'स्त्री 2' ने साउथ सिनेमा की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब 'स्त्री 2' ने बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी के साथ स्त्री 2 अपने दूसरे 7 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'स्त्री 2' ने इन 15 दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया है और 15वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की है, आइए जानते हैं.
बता दें, स्त्री 2 के मेकर्स ने फिल्म की 15 दिनों की घरेलू कमाई का आंकड़ा जारी कर दिया है. फिल्म स्त्री 2 ने 15 दिनों में 535.24 करोड़ रुपये का ग्रॉस और 453.60 करोड़ रुपये का घरेलू कलेक्शन कर लिया है. मेकर्स ने फिल्म की कमाई का आंकड़ा जारी कर दावा किया है कि फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.
- स्त्री 2' डे वाइज नेट घरेलू कमाई
डे:15- 8.5 करोड़ रुपये (दूसरा गुरुवार) (सैकनिल्क)
डे : 14 - 9.25 करोड़ (दूसरा बुधवार)
डे : 13- 11.75 करोड़ ( दूसरा मंगलवार)
डे: 12- 20.2 करोड़ रुपये (दूसरा सोमवार)
डे: 11 -40.7 करोड़ रु. (दूसरा रविवार)
डे : 10 - 33.8 करोड़ रु. (दूसरा शनिवार)
डे : 9 - 19.3 करोड़ रु. (दूसरा शुक्रवार)
डे : 8 - 18.2 करोड़ रु. (दूसरा गुरुवार)
डे : 7 - 20.4 करोड़ रु. (बुधवार)
डे : 6 - 26.8 करोड़ रु. (मंगलवार)
डे : 5 - 35.8 करोड़ रु. (पहला सोमवार)
डे : 4 - 58.2 करोड़ रु. (रविवार)
डे : 3 - 45.7 करोड़ रु. (शनिवार)
डे : 2 - 35.3 करोड़ रु. (शुक्रवार)
डे : 1 - 64.8 करोड़ रु. (गुरुवार)
सैकनिल्क के अनुसार, स्त्री 2 ने दूसरे वीक 143.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म 'स्त्री 2' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है. 'स्त्री 2' ने पहले वीक 291.5 करोड़ रुपये कमाए थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड सनी देओल की गदर 2 के नाम था, जिसने दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, स्त्री 2 के मेकर्स के दावे की मानें तो फिल्म ने बाहुबली 2 की दूसरी हफ्ते की कमाई 143.25 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.
स्त्री 2 ने तोड़े रिकॉर्ड
स्त्री 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही बाहुबली (421 करोड़ रु.), रजनीकांत की 2.0 (407.05 करोड़ रु.), प्रभास की सालार (406.45 करोड़ रु.), केजीएफ 2- (434 करोड़ रु.) का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. वहीं, फिल्म अब की नजर बाहुबली 2, गदर 2, पठान, एनिमल और जवान के घरेलू कलेक्शन पर है.
1. जवान - 643.87 करोड़ रु.
2. एनिमल- 556 करोड़ रु.
3. पठान- 543.05 करोड़ रु.
4. गदर 2- 525.45 करोड़ रु.
ये भी पढे़ं : |
5. बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रु.
6. स्त्री 2- 453.24 करोड़ रु.
7. केजीएफ-2- 434.70 करोड़ रु.