हैदराबाद: फिल्म की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने मीडिया जगत के दिग्गज और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता चेरुकुरी रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी. बीते शनिवार की सुबह रामोजी को हैदराबाद के स्टार अस्पताल में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. दिग्गज के निधन पर पूरा साउथ फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबा है. इस बीच टीम 'रॉबिनहुड' ने सेट पर दिग्गज रामोजी राव गारू को श्रद्धांजलि दी.
बीते शनिवार देर शाम को 'रॉबिनहुड' की टीम ने सेट पर अपने काम पर दिग्गज रामोजी राव गारू को श्रद्धांजलि दी. माइथ्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दिग्गज के आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'टीम रॉबिनहुड ने सेट पर दिग्गज रामोजी राव गारू को श्रद्धांजलि दी. टीम ने सिनेमा, मीडिया और हमारे राष्ट्र के लिए उनके महान योगदान को याद किया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
वीडियो में तेलुगु एक्टर नितिन और अन्य टीम को रामोजी राव की तस्वीर के सामने प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है. टीम ने फूल अर्पित करते हुए दिग्गज को श्रद्धांजलि दी और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
नितिन और डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला की आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म 'रॉबिनहुड' एक बार फिर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए 20 दिसंबर, 2024 की तारीख निर्धारित किया है.
रामोजी राव गारू का निधन
मीडिया जगत के दिग्गज और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता चेरुकुरी रामोजी राव को 5 जून को सांस की समस्या के चलते हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने 8 जून को सुबह 5 बजे के आसपास अंतिम सांस ली. रामोजी ग्रुप के चेयरमैन के निधन से राजनीति से लेकर मनोरंजन तक की दुनिया सदमे में है. साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है.